नई दिल्ली:कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश के सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया. मोदी से मुलाकात करने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 'एक्स' पर कहा, 'मुझे 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसे स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद.'
कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण
Kalki Dham laying foundation ceremony: कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी से मिले और कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने यह निमंत्रण स्वीकार किया.
By PTI
Published : Feb 2, 2024, 6:30 AM IST
कांग्रेस नेता के इस पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, 'आस्था और भक्ति से जुड़े इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आमंत्रण देने के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद जी.' कृष्णम ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. पिछले कुछ समय से वह कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना कर रहे हैं. कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के भाग नहीं लेने के फैसले की भी आलोचना की है.
बता दें, कांग्रेस पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम संभल में एंचोड़ा में स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर हैं.