दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने UP के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-खड़गे समेत ये नेता शामिल - Congress star campaigners for up - CONGRESS STAR CAMPAIGNERS FOR UP

Congress star campaigners for up : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता शामिल हैं.

Congress star campaigners for up
स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

By PTI

Published : Mar 31, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शीर्ष पर हैं, जबकि स्टार प्रचारकों के रूप में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डीके शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट के नामों की भी घोषणा की गई है.

सूची में 40 नेता शामिल हैं जो सभी सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

कांग्रेस पांच अप्रैल को जारी करेगी घोषणापत्र : उधर, कांग्रेस ने घोषणा की कि वह पांच अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. उसने 'अंतिम क्षण' में घोषणापत्र समिति गठित करने को लेकर भाजपा पर कटाक्ष भी किया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 27 सदस्‍यीय घोषणा पत्र समिति गठित की और पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसका अध्यक्ष, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने 16 मार्च को 'पांच न्याय', '25 गारंटी' जारी की और देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड वितरित करने के लिए पार्टी का 'घर घर गारंटी' अभियान तीन अप्रैल से शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा. रमेश ने कहा, 'ऐन वक्त पर शुरू हुआ भाजपा का घोषणापत्र (अभियान) महज खानापूर्ति करने की कवायद है. यह दर्शाता है कि पार्टी जनता को किस अनादर भरी दृष्टि से देखती है.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र 'राष्ट्रव्यापी विचार-विमर्श और ईमेल एवं हमारी 'आवाज भारत की' वेबसाइट के माध्यम से हजारों सुझाव प्राप्त करने के बाद' तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की आवाज को दर्शाता है.

रमेश ने कहा, 'भाजपा भले ही आयकर नोटिस भेजकर कांग्रेस को परेशान करने की कोशिश कर रही हो, लेकिन कांग्रेस न डरने वाली है और न ही रुकने वाली है. हम तैयार हैं, हम जीतेंगे और हम विजयी होंगे.'

ये भी पढ़ें

I.N.D.I.A ब्लॉक ने दिल्ली रैली में किया एकता का प्रदर्शन, पीएम मोदी पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details