नई दिल्ली:कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शीर्ष पर हैं, जबकि स्टार प्रचारकों के रूप में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डीके शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट के नामों की भी घोषणा की गई है.
सूची में 40 नेता शामिल हैं जो सभी सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
कांग्रेस पांच अप्रैल को जारी करेगी घोषणापत्र : उधर, कांग्रेस ने घोषणा की कि वह पांच अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. उसने 'अंतिम क्षण' में घोषणापत्र समिति गठित करने को लेकर भाजपा पर कटाक्ष भी किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति गठित की और पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसका अध्यक्ष, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने 16 मार्च को 'पांच न्याय', '25 गारंटी' जारी की और देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड वितरित करने के लिए पार्टी का 'घर घर गारंटी' अभियान तीन अप्रैल से शुरू होगा.