नई दिल्ली/चंडीगढ़ :दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसके बाद कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 32 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिये. पहली लिस्ट में जहां 31 नाम थे वहीं बाद में इसराना से बलबीर सिंह के नाम की घोषणा की गयी.
हरियाणा कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम हैं. विनेश फोगाट को जुलाना से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि आज ही हरियाणा के रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय जाकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. गढ़ी सांपला किलोई से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दिया गया है. रोहतक से बीबी बत्रा को टिकट दिया गया है. होडल से उदयभान चुनाव लड़ेंगे. कालका से प्रदीप चौधरी चुनाव लड़ेंगे, नारायणगढ़ से शैली चौधरी मैदान में उतरेंगी.
कांग्रेस की पहली लिस्ट
- जुलाना - विनेश फोगाट
- गढ़ी सांपला किलोई - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
- रोहतक - भारत भूषण बत्रा
- होडल - उदयभान
- कालका - प्रदीप चौधरी
- नारायणगढ़ - शैली चौधरी
- साढौरा - रेणु बाला
- रादौर - बिशन लाल सैनी
- लाडवा - मेवा सिंह
- शाहबाद - रामकरण
- नीलोखेड़ी - धर्म पाल गोंदर
- असंध - शमशेर सिंह गोगी
- समालखा - धर्म सिंह छौक्कर
- खरखौदा - जयवीर सिंह
- सोनीपत - सुरेंद्र पंवार
- गोहाना - जगबीर सिंह मलिक
- बरौदा - इंदुराज सिंह नरवल
- सफीदों - सुभाष गंगोली
- कालांवाली - शीशपाल सिंह
- डबवाली - अमित सिहाग
- कलानौर - शकुंतला खटक
- बहादुरगढ़ - राजिंदर सिंह जून
- बादली - कुलदीप वत्स
- झज्जर - गीता भुक्कल
- बेरी - रघुवीर सिंह कादियान
- महेंद्रगढ़ - राव दान सिंह
- रेवाड़ी - चिरंजीव राव
- नूंह - आफताब अहमद
- फिरोजपुर झिरका - मम्मन खान
- पुन्हाना - मोहम्मद इलियास
- फरीदाबाद - नीरज शर्मा
कांग्रेस की पहली लिस्ट की ख़ास बातें :
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों को दोबारा से टिकट दिया गया है.
- कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है. इनमें फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास, नूंह से आफताब अहमद के नाम शामिल हैं
- कांग्रेस ने 5 महिलाओं को टिकट दिया है. इनमें जुलाना से विनेश फोगाट, नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढौरा से रेणु बाला, कलानौर से शकुंतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल के नाम शामिल हैं
- ईडी केस में फंसे 3 विधायकों को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. समालखा से धर्म सिंह छौक्कर, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और सोनीपत से सुरेंद्र पंवार के नाम इसमें शामिल हैं
- कांग्रेस ने बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान को टिकट दिया गया है.
- लोकसभा चुनाव हार चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी कहे जाने वाले नेता राव दान सिंह को महेंद्रगढ़ से मैदान में उतारा गया है.
- कुमारी शैलजा के समर्थकों को भी टिकट मिला है. इनमें नारायणगढ़ से शैली चौधरी, कालका से प्रदीप चौधरी और सढौरा से रेणु बाला के नाम शामिल है.
- लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी के सामने मेवा सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है
- जेजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए रामकरण काला को शाहबाद से उम्मीदवार बनाया गया है.
हरियाणा कांग्रेस में CM चेहरे पर लड़ाई :आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर अंदरूनी लड़ाई चल रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे बड़े दावेदार हैं. वहीं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा भी कह चुकी हैं कि वे क्यों नहीं सीएम बन सकती. वे भी राज्य की जनता की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने अनुसूचित जाति से सीएम बनाने की अपनी बात रखी थी. वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी उम्मीदें जाहिर कर चुके हैं.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग :हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी हैं. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. वहीं लिस्ट जारी करने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर लीड ले डाली है. बीजेपी पहले ही हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन टिकट जारी होने के बाद से हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत देखने को मिली है. मंत्री रणजीत चौटाला समेत कई बीजेपी नेताओं ने टिकट ना मिलने से नाराज़ होकर बीजेपी से इस्तीफा दे डाला है, जबकि कई नेता पार्टी को उम्मीदवार बदलने का अल्टीमेटम दे चुके हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस में टिकटों के ऐलान के बाद बीजेपी जैसी बगावत देखने को मिलती है या नहीं क्योंकि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी लगातार देखने को मिली है.