दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जंतर मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट की JPC जांच की मांग - Congress Protest

Congress Protest on Hindenburg Report: कांग्रेस की ओर से हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज प्रदर्शन किया जा रहा है. जंतर मंतर पर चल रहे इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सीनियर लीडर्स शामिल हैं. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार पूंजीपतियों का साथ दे रही है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस का प्रदर्शन आज
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस का प्रदर्शन आज (CONGRESS PROTEST OVER HINDENBURG REPORT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस की ओर से आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर्स इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. इस प्रदर्शन के जरिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी द्वारा जांच कराए जाने की मांग की जा रही है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व सांसद डॉक्टर उदित राज, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच पर नजर आए.

जंतर मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन आज (SOURCE: ETV BHARAT)

देवेंद्र यादव ने कहा कि इस देश के लोगों ने जिस पार्टी पर भरोसा करके उसे सत्ता सौंपी थी, वही पार्टी अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को देश की सारी संपत्ति सौंप रही है. इसीलिए देश में गरीब और अमीर के बीच खाई लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं. सरकार पूंजीपतियों का साथ दे रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जब खुलासा हो गया है तब भी केंद्र सरकार मौन है. हम मांग करते हैं कि इसकी जेपीसी कमेटी से जांच कराई जाए.

प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों के हाथों में पोस्टर और बैनर थे. उन पर लिखा था कि महंगाई और बेरोजगार से जनता त्रस्त है मंच पर भाषण के दौरान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि सरकार पूंजी पतियों को लाभ पहुंचा रही है. गरीब जनता मर रही है. युवा बेरोजगार हो रहे हैं. लोगों के पास नौकरी नहीं है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सिर्फ कुछ पूंजीपतियों के लिए सरकार काम कर रही है. हमारी मांग है कि हिंडेनबर्ग की जो रिपोर्ट आई है उसकी जेपीसी कमेटी से जांच कराई जाए.

ये भी पढ़ें-देशभर में 22 अगस्त को प्रदर्शन का ऐलान, जानें हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर क्या है कांग्रेस की तैयारी

ये भी पढ़ें-हिंडनबर्ग रिसर्च के दावों पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, कहा 'निवेशकों में संदेह का माहौल'

Last Updated : Aug 22, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details