उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी को मोहब्बत की दुकान की फिर आई याद; रायबरेली के बारबर को भेजा खास तोहफा, मिथुन बोला- मेरी तो किस्मत खुल गई - Rahul Gandhi Gift to Mithun - RAHUL GANDHI GIFT TO MITHUN

लोकसभा चुनाव में 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी जनसभा हुई थी. वहां से लौटते समय अचानक राहुल गांधी मिथुन के सैलून के बाहर रुके और शेविंग करवाई थी. साथ ही बाल भी कटवाए थे. तब से मिथुन का न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून मोहब्बत की दुकान नास से फेमस हो गया.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव के समय 13 मई को मिथुन ने राहुल गांधी की बनाई थी शेव. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:13 AM IST

रायबरेली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर से रायबरेली की 'मोहब्बत की दुकान' की याद आई है. राहुल गांधी ने रायबरेली के लालगंज में स्थित न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले मिथुन को खास तोहफा भेजा है. उपहार पाकर मिथुन काफी खुश है. राहुल गांधी द्वारा भेजे गए सैलून के सामान से अब मिथुन की दुकान चमक गई है.

सांसद राहुल गांधी का तोहफा पाकर खुशी जाहिर करता रायबरेली का बारबर मिथुन. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि लोकसभा चुनाव में 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी जनसभा हुई थी. वहां से लौटते समय अचानक राहुल गांधी मिथुन के सैलून के बाहर रुके और शेविंग करवाई थी. साथ ही बाल भी कटवाए थे.

गुरुवार को कुछ कांग्रेसी उसकी दुकान पर पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून के सामान को भेंट किया. सामान में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, एक इनवर्टर बैटरी शामिल थी. मिथुन ने कहा कि इतने बड़े नेता मेरे सैलून पर आए बड़ी बात है. मिथुन की पत्नी सीता भी उपहार देखकर काफी खुश है.

मिथुन ने कहा कि राहुल सर की वजह से आज हमारा धंधा तीन गुना बढ़ गया है. पहले रात होते-होते हम घर चले जाते थे लेकिन, अब दुकान पर रात तक भीड़ लगी रहती है. जिस दिन राहुल गांधी आए थे, उस दिन को हम कभी नहीं भूलेंगे. मेरे चार भाई हैं, तीन बहने हैं. मां-बाप भी हैं. 2021 से मैं इस दुकान को यहां से चला रहा हूं.

दुकान पर शेव करवाने आए ग्राहक सुमित कुमार कहते हैं कि जब से राहुल गांधी यहां आए हैं मिथुन का धंधा अच्छा चल रहा है. शाम 7:00 बजे के बाद भी कस्टमर इनके पास आ रहे हैं. हमें खुशी होती है कि हमारे सांसद राहुल गांधी हैं और हमने उन्हें वोट देकर जितवाया. राहुल गांधी हर छोटे बड़े लोगों की मदद करते रहते हैं. सुल्तानपुर में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था.

ये भी पढ़ेंःआरक्षण पर राहुल गांधी के बयान के बाद बसपा मुखिया मायावती बोलीं- वह जनता को गुमराह कर रहे, कांग्रेस ने की धोखाधड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details