रांची: ईडी की पूछताछ का सामना करने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. ईडी दफ्तर में उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान बरामद बीएमडब्ल्यू कार के सिलसिले में ईडी धीरज साहू से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि झारखंड में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार को धीरज साहू ने ही हेमंत सोरेन के आवास पर भिजवाया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद बीएमडब्ल्यू कार मुदियाली कंपनी के नाम रजिस्टर्ड थी. जिसका कनेक्शन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद से जुड़ रहा है.
बता दें कि 20 जनवरी को नई दिल्ली के शांति निकेतन स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. उस दौरान ईडी की टीम ने कई दस्तावेज के साथ नकद रुपए और एक हरियाणा नंबर वाली बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी.
धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए थे करोड़ों रुपए