नई दिल्ली :इंडिया गठबंधन में कांग्रेस नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों एसपी, टीएमसी और आप के साथ के साथ बातचीत जारी है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 26 फरवरी से 1 मार्च तक नहीं चलेगी. इस दौरान राहुल गांधी दिल्ली में कुछ महत्वपूर्ण रणनीति बैठकों में हिस्सा लेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम दौर में है. राज्य की मुरादाबाद, बिजनौर और बदायूं जैसी कुछ सीटों पर चर्चा के बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा.
बदायूं से सपा ने शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस पूर्व सांसद सलीम शेरवानी को उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है. बता दें कि शेरवानी कुछ दिन पहले ही सपा से इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह कांग्रेस पश्चिमी यूपी में मुरादाबाद और बिजनौर सीटें मांग रही है, जबकि सपा को इस प्रस्ताव पर कुछ आपत्तियां हैं. वहीं आप के साथ बातचीत में दिल्ली, हरियाणा, असम गुजरात और गोवा में सीटों का बंटवारा शामिल है.
कांग्रेस के अंदरूनी आप ने जिस तरह से गुजरात में दो सीटों और असम में तीन सीटों पर एकतरफा उम्मीदवार घोषित किए हैं, उससे हाईकमान नाखुश है. कांग्रेस पार्टी आप द्वारा सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से दिल्ली में केवल एक सीट की पेशकश से भी नाराज थी. इस संबंध में एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा कि मुझे आशा है कि वे एक परिपक्व पार्टी की तरह व्यवहार करेंगे. गठबंधन वार्ता सार्वजनिक रूप से नहीं की जानी चाहिए. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी आप के लिए हरियाणा, गोवा, असम और गुजरात में एक-एक सीट के बदले दिल्ली में तीन सीटों की मांग कर रही है.