श्रीनगर: कांग्रेस विधायक दल के नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि छह कांग्रेस विधायकों में से कोई भी आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के समक्ष शपथ नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर 'विरोध स्वरूप' कोई कांग्रेसी विधायक शपथ नहीं लेगा.
मीर ने ईटीवी भारत से कहा, 'छह विधायकों में से कोई भी आज एलजी के सामने एसकेआईसीसी में शपथ नहीं लेगा, क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमारे विरोध का प्रतीक होगा.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एनसी सरकार का समर्थन करेगी लेकिन आज शपथ नहीं लेगी. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि कैबिनेट में पदों को लेकर एनसी के साथ कोई मतभेद है. उन्होंने कहा, 'मंत्रिमंडल में स्थान एनसी-कांग्रेस गठबंधन का आंतरिक मामला है, लेकिन हमारा मुख्य मुद्दा राज्य का दर्जा बहाल करना है.
जब तक राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता, हम मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन छह विधायक एनसी सरकार का समर्थन करेंगे.' मीर ने स्पष्ट किया कि छह कांग्रेस विधायक विधानसभा के लिए शपथ लेंगे. क्योंकि वह हमारी अपनी विधानसभा है और किसी पार्टी से संबंधित नहीं है. उमर अब्दुल्ला आज सुबह 11.30 बजे जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दिलाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार आठ सदस्यीय मंत्रिमंडल में उमर अब्दुल्ला के अलावा केवल एनसी के मंत्री ही शपथ लेंगे.