चंडीगढ़ :हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का इंतज़ार जितना कांग्रेस के नेताओं को है, उससे कहीं ज्यादा बाकी दलों का इसका इंतज़ार है. कांग्रेस में अब तक कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद अब तक पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट वायरल कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस की फर्जी लिस्ट :सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी लिस्ट में कांग्रेस के सभी 9 चेहरों की घोषणा का दावा किया गया है. फर्जी लिस्ट में रोहतक से भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा को टिकट दे दिया गया है, जबकि गुरुग्राम से राज बब्बर और भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह को टिकट दे दिया गया है. फर्जी लिस्ट में अंबाला से वरुण मुलाना, सिरसा से कुमारी शैलजा, हिसार से बृजेंद्र सिंह, करनाल से वीरेंद्र मराठा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप सिंह को भी बिना किसी औपचारिक ऐलान के टिकट दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें :INLD ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार |
ये भी पढ़ें :कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल |
'कांग्रेस में गुटबाज़ी हावी' :वहीं विपक्ष भी हरियाणा में अभी तक उम्मीदवार घोषित न होने पर निशाना साध रहा है. हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल का कहना है कि कांग्रेस में गुटबाजी इतनी है कि टिकट नहीं डिसाइड हो रही तो ये जीतेंगे क्या ?. कांग्रेस का हाल आज खंडहर हुए मूवी हॉल की तरह हो गया है। इनके पास ना नेता है, ना नीति और ना नीयत है.
"सूची का इंतज़ार सभी को है" :वहीं बहादुरगढ़ पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का इंतजार सभी को है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज सुबह सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की एक सूची जारी हुई है, लेकिन वो सूची फर्जी निकली. उन्होंने कहा कि हमें नही मालूम कि कांग्रेस की सूची असली है या नकली. उन्होंने कहा कि ये आश्चर्यजनक है कि एक अखिल भारतीय पार्टी अब तक अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं कर पाई है.