पुरी: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है. हालांकि पात्रा ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. लेकिन चुनाव के बीच विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को संबित पात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 घंटे के अंदर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना बहुत बड़ी गलती है. इससे भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों को ठेस पहुंची है. यह पूरी तरह से निंदनीय है जब भाजपा हमेशा राजनीति में धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है. किसी को भी भगवान का अपमान करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घमंड इतना बढ़ गया है कि उसके नेता ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया दिया. सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है. संबित पात्रा को तुरंत बीजेपी से बाहर किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.