पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लंबी जद्दोजहद के बाद 29 मार्च को महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया था. कांग्रेस के हिस्से में मुजफ्फरपुर, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, सासाराम, महाराजगंज और कटिहार की सीट आयी थी. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के चयन में उलझी थी. हालांकि दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने अपनी तीन सीटों के लिए उम्मीदवारो के नामों की घोषणा कर दी थी. शेष 6 सीटों के लिए जोड़ घटाव चल रहा था.
एक सीट पर अभी भी पेच फंसा : सोमवार 22 अप्रैल को कांग्रेस ने शेष 6 सीटों में से पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी को टिकट मिला है. सासारा सुरक्षित क्षेत्र से मनोज कुमार को टिकट मिला है. महाराजगंज से आकाश कुमार को टिकट दिया गया है. आकाश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया गया है. पटना साहिब सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी भी नहीं की गयी है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारीः कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पटना साहिब से कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार के बेटे अभिजीत अंशुल को टिकट मिलने की चर्चा है. लेकिन, इसकी घोषणा नहीं हो सकी है. इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि अभिजीत अंशुल के नाम पर माथापच्ची चल रही है. सीट शेयरिंग की घोषणा के करीब 23 बाद कांग्रेस ने अपने बची छह सीटों में पांच ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकी है.