नई दिल्ली:राज्य सभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने आज कैंडीडेट की लिस्ट जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से पर्चा दाखिल किया है. वहीं, पार्टी ने अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से उम्मीदवार बनाया है. सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को मैदान में उतारा है.
इसके साथ-साथ पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन लोगों को उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. बता दें, राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.