वॉशिंगटन: राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर भी बात कही. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को नियंत्रित करने वाला बताया. राहुल ने कहा कि अगर देश में निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 240 सीटें भी नहीं जीत पाती. कांग्रेस नेता ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को भी निशाने पर लिया.
उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करते हुए कहा कि जाति व्यवस्था भारत में एक 'बड़ा और बुनियादी सवाल' बन गया है. राहुल ने कहा कि पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में अपना काम कर सकें. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वही कर रहा है जो भाजपा चाहती है.
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारत के गरीब और उत्पीड़ित लोगों ने यह समझ लिया है कि अगर देश से संविधान समाप्त हो गया तो कुछ भी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें एकसाथ आने लगीं. मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 240 सीटें भी जीतती. आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि उनको फंड का बहुत बड़ा सपोर्ट था. चुनाव से ऐन पहले उन्होंने हमारी पार्टी के सभी अकाउंट सीज करवा दिए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी चुनावों से पहले इस बात पर जोर दे रही थी कि संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है और उन्हें निष्पक्षता का मौका नहीं दिया जा रहा है.