दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दीवाली के बाद लगा जोर का झटका, LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम, चेक करें - COMMERCIAL LPG CYLINDER PRICES

Commercial LPG Cylinder Prices Increased: तेल कंपनियों ने सुबह-सुबह तगड़ा झटका दिया है.

COMMERCIAL LPG CYLINDER PRICES
LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: दीवाली पर देश की जनता को महंगाई का नया डोज मिला है. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह-सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक यह दाम करीब 62 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. नए रेट आज से लागू हो गए हैं.

वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 19 किग्रा. के सिलेंडर के दाम 1802 रुपये हो गए हैं. पहले यह 1740 रुपये में मिलता था. वहीं, मायानगरी मुंबई में यही सिलेंडर 1754 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1692.50 रुपये में आता था. कोलकाता में नए रेट 1911.50 रुपये हो गए हैं. गुरुवार तक यही सिलेंडर 1850.50 रुपये में बिक रहा था. चेन्नई में दाम बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं. पुराना रेट 1903 रुपये था.

घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत
तेल कंपनियों ने 14 किग्रा. वाले घरेलू गैस के दामों को यथावत रखा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह सिलेंडर 2023 के दामों में अभी भी मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में यह सिलेंडर 803 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में यही सिलेंडर 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये तय की है. इससे पहले सरकार ने अगस्त में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की थी.

दीवाली के त्योहार को देखते हुए कुछ राज्यों ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी.

इन पर डालें एक नजर
बात सितंबर महीने की करें तो कमर्शियल गैस के दाम दिल्ली में 1691 रुपये थे. कोलकाता में 1802 रुपये, मुंबई में 1644 रुपये और चेन्नई में करीब 1855 रुपये थे. वहीं, दिल्ली में इससे पहले के महीने अगस्त में यही सिलेंडर 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1764.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये में उपलब्ध था.

पढ़ें:खुशखबरी...खुशखबरी..आज से महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा LPG सिलेंडर, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details