कोटा :शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को जवाहर नगर थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है. छात्र 12वीं बोर्ड के साथ JEE की तैयारी कर रहा था. घटना की सूचना के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. मूल रूप से छात्र बूंदी जिले के इंद्रगढ़ का निवासी है और कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र के परिजन कोटा पहुंचे और बिना पोस्टमार्टम के शव को ले गए हैं. उन्होंने नेत्रदान भी करवाया है.
शनिवार को घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली थी. छात्र अपने मौसेरे भाई के साथ कोटा में रहता था. छात्र 12वीं कक्षा में था और जेईई की तैयारी कर रहा था. : राम लक्ष्मण गुर्जर, थाना अधिकारी, जवाहर नगर
पढ़ें.कोटा में JEE की कोचिंग कर रहे हरियाणा के छात्र ने की आत्महत्या, 24 जनवरी से शुरू हो रही थी परीक्षा
परिजनों ने करवाया नेत्रदान :घटनाक्रम के बाद परिजनों ने एमबीएस मोर्चरी में ही मृतक छात्र के नेत्रदान करवाए हैं. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. उसके मामा ने बताया कि छात्र ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया था. इसपर पास में रहने वाले स्टूडेंट को उसके कमरे में जाकर देखने को कहा, तब इस घटनाक्रम की सूचना उन्हें मिली. उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई में काफी होशियार था और बीते 3 सालों से कोटा में ही रहकर पढ़ रहा था. कंप्यूटर साइंस में आईआईटी से बीटेक करना उसका सपना था. वो बिल्कुल धार्मिक प्रवृत्ति का था. कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा. परिवार में इकलौता बेटा ही था, इसके चलते माता-पिता सदमे में हैं.
पढ़ें.कोटा में JEE एग्जाम के पहले एक और छात्र ने की आत्महत्या, ओडिशा से आया था पढ़ाई करने
पास वाले रूम में था मौसी का लड़का:छात्रजवाहर नगर स्थित अपनी नानी के मकान में रहता था. हालांकि, नाना-नानी के निधन के बाद घर खाली ही था. ऐसे में एक कमरे में छात्र और और दूसरे कमरे में उसका मौसेरा भाई रहते थे. शुक्रवार रात को दोनों खाना खाकर सो गए थे. शनिवार सुबह जब छात्र ने रूम नहीं खोला तो उसके मौसेरे भाई ने अपने परिजनों को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची तब इस मामले का खुलासा हुआ है. बता दें कि कोटा में इस साल स्टूडेंट्स के आत्महत्या का चौथा मामला है. वहीं, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा भी चार दिन बाद 22 जनवरी से शुरू होने वाली है.