लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकर महासभा परिसर में कहा कि हमने माफियाओं और अपराधियों से पहले ही कहा था सुधर जाओ, नहीं तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे. आज भारत में मजबूत सरकार है. हर ओर एक ही आवाज है कि कांग्रेस ने तो प्रभु श्री राम को नकारा, हम इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नकारेंगे.
लखनऊ में सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संघर्षों, बुद्धिमत्ता और सूझबूझ से महानता को प्राप्त किया था. उन्होंने संविधान शिल्पी के रूप में पूरे भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का अद्भुत कार्य किया था. साथ ही न्यायसमता और स्वाधीनता की थीम दे करके, सभी भारतवासियों के मन में उत्साह और उमंग का भाव संचालित किया था. उनकी ही देन है कि आज लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों के साथ देश की 140 करोड़ की जनता ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' के रूप में वर्तमान में कार्य कर रही है.
सीएम ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ ''सबका साथ-सबका विकास'' के भाव के साथ दिया जा रहा है. देश के संविधान में इसे बाबा साहेब द्वारा समतामूलक समाज की स्थापना के संकल्प के रूप में दिया गया था, जिसे भारत सरकार आगे बढ़ा रही है और यह व्यावहारिक धरातल पर नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहा है.