उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

माफिया-अपराधियों से पहले ही कहा था सुधर जाओ, नहीं तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे: सीएम योगी - CM Yogi on Mafia

लखनऊ में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर महासभा परिसर में हुए प्रोग्राम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद किया. उन्होंने कहा कि माफिया-अपराधियों से पहले ही कहा था सुधर जाओ, नहीं तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 5:06 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकर महासभा परिसर में कहा कि हमने माफियाओं और अपराधियों से पहले ही कहा था सुधर जाओ, नहीं तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे. आज भारत में मजबूत सरकार है. हर ओर एक ही आवाज है कि कांग्रेस ने तो प्रभु श्री राम को नकारा, हम इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नकारेंगे.

लखनऊ में सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संघर्षों, बुद्धिमत्ता और सूझबूझ से महानता को प्राप्त किया था. उन्होंने संविधान शिल्पी के रूप में पूरे भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का अद्भुत कार्य किया था. साथ ही न्यायसमता और स्वाधीनता की थीम दे करके, सभी भारतवासियों के मन में उत्साह और उमंग का भाव संचालित किया था. उनकी ही देन है कि आज लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों के साथ देश की 140 करोड़ की जनता ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' के रूप में वर्तमान में कार्य कर रही है.

सीएम ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ ''सबका साथ-सबका विकास'' के भाव के साथ दिया जा रहा है. देश के संविधान में इसे बाबा साहेब द्वारा समतामूलक समाज की स्थापना के संकल्प के रूप में दिया गया था, जिसे भारत सरकार आगे बढ़ा रही है और यह व्यावहारिक धरातल पर नीचे उतरते हुए दिखाई दे रहा है.

बाबा साहेब के मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में गरीब कल्याणकारी योजनाएं का संचालन कर रहे हैं. इसके जरिये हर गरीब और जरूरतमंद को फ्री में मकान, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा, गैस कनेक्शन, राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. हर व्यक्ति को जीवन जीने के लिए बेसिक आवश्यकताओं की पूर्ति जो बाबा साहेब की परिकल्पना थी, उसे माेदी सरकार व्यावहारिक धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है.

आज भारत में मजबूत सरकार है: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने वंचित और दलित तबके से शिक्षित बनने की अपील की थी. वह जानते थे कि शिक्षा के जरिये ही अव्यवस्था, असमानता और अराजकता के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है. उन्होंने जीवन पर्यंत भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए काम किया। हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करके कार्य करना होगा और विकसित भारत बनाना होगा.

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण, विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरोज आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मायावती ने सहारनपुर से किया चुनावी शंखनाद, बोलीं- कांग्रेस दलित विरोधी, सत्ता में नहीं होगी भाजपा की वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details