भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में जन शिकायतों की सुनवाई की.राज्य में मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष को आज 16 साल बाद आम जनता के लिए खोल दिया गया. पूर्व सीएम नवीन पटनायक इस शिकायत कक्ष में आखिरी बार 2008 में आए थे. सीएम शिकायत कक्ष के खुलते ही राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग भुवनेश्वर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के सामने अपनी शिकायतें रखीं. इस दौरान शिकायत कक्ष के बाहर शिकायकर्ताओं की लंबी कतारें दिखीं.
सीएम माझी का जनता दरबार
खबर के मुताबिक, सुबह 9 बजे से ही लोग रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े नजर आए. अब तक 300 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. सीएम आम जनता की शिकायतें सुनने के लिए सुबह 11 बजे ऑफिस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम जनता की शिकायतें सुनी. बता दें कि, 16 साल बाद जब सीएम शिकायत कक्ष आम जनता के लिए खोला गया तो लोगों ने सीधे मुख्यमंत्री मोहन माझी से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं.