दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में सीएम माझी का जनता दरबार, 16 साल बाद खुला मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष - Janta Darbar Of CM Mohan Majhi - JANTA DARBAR OF CM MOHAN MAJHI

Janta Darbar: पूर्व सीएम नवीन पटनायक आखिरी बार 2008 में मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष में आए थे. ओडिशा सरकार ने सभी विभागों और जिला स्तर पर भी सोमवार को जन शिकायतों की सुनवाई फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज (1 जुलाई) भुवनेश्वर में जन शिकायतों की सुनवाई की.

ETV Bharat
सीएम माझी का जनता दरबार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 7:19 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में जन शिकायतों की सुनवाई की.राज्य में मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष को आज 16 साल बाद आम जनता के लिए खोल दिया गया. पूर्व सीएम नवीन पटनायक इस शिकायत कक्ष में आखिरी बार 2008 में आए थे. सीएम शिकायत कक्ष के खुलते ही राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग भुवनेश्वर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के सामने अपनी शिकायतें रखीं. इस दौरान शिकायत कक्ष के बाहर शिकायकर्ताओं की लंबी कतारें दिखीं.

सीएम माझी का जनता दरबार
खबर के मुताबिक, सुबह 9 बजे से ही लोग रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े नजर आए. अब तक 300 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. सीएम आम जनता की शिकायतें सुनने के लिए सुबह 11 बजे ऑफिस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम जनता की शिकायतें सुनी. बता दें कि, 16 साल बाद जब सीएम शिकायत कक्ष आम जनता के लिए खोला गया तो लोगों ने सीधे मुख्यमंत्री मोहन माझी से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं.

सीएम माझी ने जन शिकायतों की सुनवाई की (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री और अन्य लोगों के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से उन लोगों की शिकायतें सुनी, जो अपनी शिकायतों के निवारण के लिए पहुंचे हुए थे. गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने सभी विभागों और जिला स्तर पर भी सोमवार को जन शिकायतों की सुनवाई फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. सुनवाई हर सोमवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शिकायत कक्ष में जाना लगभग बंद कर दिया था.

सीएम माझी ने जन शिकायतों की सुनवाई की (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:ओडिशा: नए सीएम मोहन माझी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भगवान जगन्नाथ को निमंत्रण, भाजपा नेताओं ने लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details