दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार्मिंग और डार्लिंग... हिम तेंदुए के शावकों का नामकरण, CM ममता ने चार लाल पांडा को दिया नाम - DARJEELING ZOO

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग चिड़ियाघर में जन्मे हिम तेंदुए के दो शावकों का नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा.

CM Mamata Banerjee names two snow leopards Darling and Charming four red pandas at Darjeeling Zoo
सीएम ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग चिड़ियाघर में जन्मे हिम तेंदुए के दो शावकों का नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 5:34 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग चिड़ियाघर में जन्मे हिम तेंदुए और लाल पांडा के शावकों का नामकरण किया. बताया गया है कि इसी महीने जिम्बा नामक 13 वर्षीय हिम तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया. मुख्यमंत्री ममता ने दोनों शावकों का नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा.

वहीं, लाल पांडा जोड़े नीरा और तीस्ता ने अगस्त में चार शावकों को जन्म दिया था. वे वर्तमान में सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान में हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ने लाल पांडा के चारों शावकों का नाम पहाड़िया, हीली, विक्ट्री और ड्रीमी रखा.

इससे पहले, ममता बनर्जी ने बंगाल सफारी पार्क के रॉयल बंगाल टाइगर के तीन शावकों का नाम रखा था. इनका नाम कीका, रीका और इका रखा गया. बाद में इका की मौत हो गई. सीएम ममता ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला चिड़ियाघर से लाए गए शेर के जोड़े का नाम भी रखा था. इनके नाम सूरज और तनया हैं.

लाल पांडा के शावक (ETV Bharat)

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग के दौरे के तीसरे दिन बुधवार सुबह रिचमंड हिल से रवाना हुईं और दार्जिलिंग चिड़ियाघर (पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क) गईं.

सीएम ने अधिकारियों और वन अधिकारियों से बात की
इससे पहले चिड़ियाघर के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से चिड़ियाघर में जन्मे शावकों का नाम रखने की अपील की थी. चिड़ियाघर में प्रवेश करते समय मुख्यमंत्री को यह बात याद आ गई और चिड़ियाघर के सामने खड़े होकर अधिकारियों और वन अधिकारियों से बात की. बातचीत के दौरान नामकरण का विषय सामने आ गया. कुछ ही देर में सीएम ममता ने दो हिम तेंदुए और लाल पांडा के चार शावकों का नाम रख दिया.

दार्जिलिंग चिड़ियाघर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री के इस नामकरण से वन विभाग के अधिकारियों में उत्साह दिखा. इस मौके पर राज्य वन विभाग के सदस्य सचिव सौरभ चौधरी, दार्जिलिंग चिड़ियाघर के निदेशक बसवराज होलेयाची, मंत्री अरूप विश्वास और अन्य लोग मौजूद थे.

सौरभ चौधरी ने कहा, "मुख्यमंत्री से पहले ही शावकों का नाम रखने का अनुरोध किया गया था. हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने नाम रखा है. नामकरण के बाद मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर के अंतर्गत आने वाली दुकानों के नए व्यापारियों से भी बात की. उनकी शिकायतें भी सुनीं."

चिड़ियाघर के निदेशक बसवराज होलेयाची ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पहाड़ियों का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान चिड़ियाघर के बारे में बात की. फिर उन्होंने इसका नामकरण किया."

यह भी पढ़ें-छापेमारी से घबराया इंजीनियर, खिड़की से फेंकने लगा नोटों की गड्डी, लाखों रुपये जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details