उज्जैन: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे. यहां राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां गर्भ गृह में सीएम ने पत्नी संग बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया. इस दौरान मीडिय से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारें मिलकर 'श्रीकृष्ण गमन पथ' का निर्माण करेंगी. सीएम भजनलाल शर्मा महाकालेश्वर मंदिर के बाद संदीपनी आश्रम भी पहुंचे.
राजस्थान सीएम ने लिया महाकाल का आशीर्वाद
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को सुबह पहले मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन किए. इसके बाद दोपहर 3:45 बजे उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद नंदी हॉल से भगवान के दर्शन किए. इस अवसर पर महाकाल मंदिर समिति ने उनका सम्मान भी किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज सुबह मैंने ब्रजभूमि मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अब महाकाल की नगरी उज्जैन दर्शन करने आया हूं.
राजस्थान-मध्य प्रदेश मिलकर बनाएंगे श्रीकृष्ण पथ
उन्होंने कहा कि "राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने मिलकर श्रीकृष्ण पथ बनाने का निर्णय लिया है. इस पथ के अंतर्गत उन सभी मार्गों को विकसित किया जाएगा. जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण ने यात्रा की थी. इसका नाम 'श्रीकृष्ण गमन पथ' होगा. इसमें राजस्थान के कई प्रमुख मंदिर जैसे भरतपुर का बाकी बिहारी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर आदि शामिल होंगे. इस परियोजना के माध्यम से धार्मिक और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. दोनों प्रदेश मिलकर इन स्थानों का विकास करेंगे और इस पथ को एक धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रस्तुत करेंगे.