नई दिल्ली:दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) में मंथन जारी है. सोमवार को AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक CM हाउस में करीब एक घंटे तक हुई. इसमें सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. संजय सिंह जम्मू और संदीप पाठक हरियाणा में होने के कारण शामिल नहीं हुए. बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हुई. इसमें दिल्ली के अगले सीएम और कैबिनेट से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम ने सभी नेताओं और मंत्रियों से वन टू वन नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की. उनसे फीडबैक लिया. कल विधायक दल की बैठक होगी. मंगलवार को विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. सुबह होने वाली बैठक के लिए विधायकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे बुलाया गया है.
विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजेःपार्टी ने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे AAP विधायकों की बैठक होगी. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल कल शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता का नाम सीएम के तौर पर प्रस्तावित कर सकते हैं. दरअसल, रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं.