दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पानी के संकट पर CM केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी; जानिए- क्यों जोड़ने पड़े बीजेपी वालों के हाथ, कहा- दिल्लीवालों पर रहम करें ! - CM KEJRIWAL WATER APPEAL - CM KEJRIWAL WATER APPEAL

CM KEJRIWAL ON WATER CRISIS: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी ने अपील की है कि वो पानी पर राजनीति करने की बजाय दिल्ली वालों को पानी मुहैया कराने में मदद करें, इसके लिए हरियाणा और यूपी की सरकारों से बातचीत कर हल निकाला जाएं.

पानी के संकट पर CM केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी
पानी के संकट पर CM केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 11:13 AM IST

Updated : May 31, 2024, 12:47 PM IST

नई दिल्लीःभीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जहां पानी की किल्लत है. वहीं दूसरी ओर बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है. दिल्ली में बिजली की डिमांड 8302 मेगावाट तक पहुंच गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट डालकर कहा कि इतनी डिमांड के बाद दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने पानी के मुद्दे पर राजनीति ना करने और बीजेपी से हरियाणा व यूपी सरकार से पानी दिलाने की अपील की है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है कि इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. पिछले वर्ष दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 मेगावाट थी. इस साल पीक डिमांड 8302 मेगावाट तक पहुंच गई है. इसके बावजूद भी दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है. अन्य राज्यों की तरह पावर कट नहीं लग रहे. एक महीने के लिए पानी दिला दें तो दिल्ली वाले बीजेपी की सराहना करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि 'इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था. उसमे भी कमी कर दी गयी है. यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी है. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है. मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलाएं. यदि बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे. इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं. लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते है.

Last Updated : May 31, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details