नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार की शाम अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. इसके बाद मंगलवार को अधिकतर मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया. एनडीए में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के युवा सांसद राम मोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री बने हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि, टीडीपी का एनडीए सरकार के साथ फेविकोल जैसा मजबूत गठबंधन है जो कभी नही टूटेगा.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा की वो इस एनडीए सरकार में सबसे युवा मंत्रियों में शामिल हैं, इसलिए पीएम मोदी और जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि, वे पूरी मन से जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करेंगे और लक्ष्य पर खरे उतरेंगे. नायडू से पूछा गया कि, उन्हें जो मंत्रालय दिया गया है उसमें हर दिन नई चुनौतियां हैं, तो क्या वे पुराने मंत्री से उनके अनुभव जानने आए हैं? केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा की, ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस मंत्रालय में काफी योगदान है और ज्योतिरादित्य उनके वरिष्ठ हैं इसलिए उनसे मिलकर जरूर उनके अनुभव का फायदा उठाएंगे.