शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का दूसरा साल पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा के मुखिया जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में जश्न मनाया जाएगा. अमूमन सरकार अपने कार्यकाल के हर साल में उपलब्धियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखती है, लेकिन विवादों के जिक्र से बचने का प्रयास किया जाता है. यहां सुखविंदर सिंह सरकार, जिसे अकसर सुख की सरकार कहकर पुकारा जाता है, से जुड़े कुछ अजब-गजब विवादों पर बात करेंगे. वर्ष 2024 में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में कुछ ऐसे विवाद सामने आए, जिससे सरकार की छवि को लेकर सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हुई. विपक्ष को तो सरकार घेरने का बहाना चाहिए होता है, सो भाजपा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कभी टॉयलेट शुल्क तो कभी समोसा प्रकरण बना मुद्दा
पहला विवाद हुआ टॉयलेट सीट पर शुल्क को लेकर एक नोटिफिकेशन अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होती है. उस नोटिफिकेशन के अनुसार प्रति टॉयलेट सीट पर शुल्क का प्रावधान होता है. सोशल मीडिया पर नोटिफिकेशन वायरल हुआ तो सरकार ने आनन-फानन में उसे वापस ले लिया. अभी ये किस्सा सोशल मीडिया पर तैर ही रहा था कि अचानक से पुलिस के एक फंक्शन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाए गए समोसे गायब हो गए. समोसों के गायब होने की जांच हो गई. विपक्ष ने इसे खूब मुद्दा बनाया और तो और ये मामला नेशनल मीडिया में खूब चर्चा में रहा.
HRTC बस में ऑडियो मामले में ड्राइवर-कंडक्टर को थमाया नोटिस
खैर, किसी तरह ये विवाद भी थमा तो एक नया अजब-गजब आदेश सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैला. शिमला में एक लोकल रूट की सरकारी बस में कोई सवारी कथित रूप से एक ऑडियो क्लिप सुन रही थी. उसमें कांग्रेस के नेता रहे और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण सहित राहुल गांधी, अखिलेश यादव व तेजस्वी यादव सहित ममता बनर्जी का नाम आ रहा था. एक सवारी ने इसकी शिकायत सीएम ऑफिस में कर दी. एचआरटीसी ने बाकायदा चालक-परिचालक को नोटिस थमा दिया. मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी ने मीडिया में सफाई दी तो ये थे तीन मामले, जिन्होंने सरकार की खूब फजीहत की. अब इन्हें विस्तार से दर्ज करते हुए पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बयानों पर नजर डालते हैं.
निर्मला सीतारमण की एक्स पोस्ट से मचा हल्ला
हिमाचल के जल शक्ति विभाग ने 21 सितंबर 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी की. उस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि राज्य के शहरी इलाकों में कुछ प्रतिष्ठान यानी एस्टेब्लिशमेंट ऐसे हैं, जो खुद के वाटर सोर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जल शक्ति विभाग का सीवरेज सिस्टम यूज करते हैं. उन प्रतिष्ठानों से प्रति सीट प्रतिमाह 25 रुपए सीवरेज चार्ज लगाया जाएगा. यहां सीट का साफ-साफ अर्थ टॉयलेट सीट ही बनता है. इस नोटिफिकेशन के सामने आने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट डाली. निर्मला ताई की पोस्ट का लब्बो-लुआब ये था कि जब पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता को एक अभियान का रूप दे रहे हैं, कांग्रेस वाले टॉयलेट शुल्क लगा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार की खूब लानत-मलामत की.
जल शक्ति विभाग का मामले में देनी पड़ी सफाई
उसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया. तरह-तरह की तंज वाली पोस्टों की झड़ी लग गई. बाद में हिमाचल सरकार के जल शक्ति विभाग के एसीएस रैंक के अफसर ओंकार शर्मा मीडिया के सामने आए और स्थितियां स्पष्ट की. ओंकार शर्मा ने कहा कि 21 सितंबर को अधिसूचना जारी करने के बाद उसे डिप्टी सीएम (इनके पास ही जलशक्ति विभाग है) को भेजा गया. उन्होंने टॉयलेट शुल्क वाली शब्दावली पर आपत्ति जाहिर की तो उसे वापिस ले लिया गया.
टॉयलेट सीट शुल्क पर सत्ता और विपक्ष में तकरार
इस बारे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान एक सवाल पर कहा कि भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे शगूफे छोड़ती है. टॉयलेट सीट शुल्क जैसी कोई बात नहीं है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना था कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. ऐसे-ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है. फिलहाल, टॉयलेट सीट टैक्स का विवाद अब अतीत हो गया, लेकिन अन्य विवाद मानों अभी भी कतार में खड़े थे.