दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बेलगावी में बच्चा बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - CHILD TRAFFICKING RACKET BUSTED

कर्नाटक में पिछले कुछ समय में बाल तस्करी के कई मामले सामने आए. हालांकि शिकायत मिलने पर पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को पकड़ा.

कर्नाटक में बच्चा बेचने के आरोपी
कर्नाटक में बच्चा बेचने के आरोपी (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 8:33 AM IST

बेलगावी: बेलगावी जिले में बच्चों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले तीन महीनों में बाल तस्करी के तीन मामले सामने आए. अब हुक्केरी पुलिस ने 7 साल के बच्चे को बेचने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में हुक्केरी तालुक के सदाशिव शिवबसप्पा मगदुम (लड़के का सौतेला पिता), लक्ष्मी गोलाबामवी, संगीता विष्णु सावंत, अनसूया गिरिमल्लप्पा दोड्डामनी शामिल हैं. पुलिस ने लड़के को बाल कल्याण बोर्ड को सौंप दिया है. लक्ष्मी गोलाबामवी मैरिज ब्रोकर के रूप में काम करती थी. उसने चार महीने पहले उसी गांव के सदाशिव मगदुम्मा और हावेरी जिले के बथनाला गांव की संगीता की शादी करवायी थी.

दोनों की यह दूसरी शादी थी. संगीता को पहले से ही सात साल का एक बेटा है. लक्ष्मी ने झांसा देकर संगीता से दोस्ती की और उसे यह कहकर विश्वास दिलाया कि वह उसके बच्चे की देखभाल करेगी. संगीता की नई-नई शादी हुई थी. वह भी उसकी बातों में आ गई. बाद में लक्ष्मी ने कोल्हापुर की अपनी सहेलियों संगीता सावंत और हलियाला की अनुसूया दोड्डामनी के साथ मिलकर सात साल के लड़के को बेच दिया.

उन्होंने लड़के को बेलगावी की दिल शान नामक महिला को चार लाख रुपये में बेच दिया. इस दौरान आरोपियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि लड़के का कोई पिता या माता नहीं है. लड़के को खरीदने वाले दिलशान ने आरोपियों से आग्रह किया कि वे थाने में इस बारे में लिखित जवाब दे. हालांकि, आरोपी इस बात पर राजी नहीं हुए और फोन बंद कर भाग गए.

इस बीच संगीता ने एक एनजीओ की मदद से पुलिस से शिकायत की. शिकायत दर्ज करने के बाद हुक्केरी पुलिस ने चार दिनों में बैलाहोंगला तालुक के एक गांव से बच्चे को सकुशल बचाया. पुलिस जांच में संगीता के दूसरे पति सदाशिव मगदुम्मा का भी इस नेटवर्क में हाथ पाया गया. पता चला है कि सभी का 4 लाख रुपये में हिस्सा था. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

आरोपी लक्ष्मी गोलाबामवी का तुमकुरु और शिवमोग्गा में दूसरी शादी करने वालों का एक बड़ा नेटवर्क है. गोवा और महाराष्ट्र में भी उसके एजेंट होने की आशंका है. वे दूसरी शादी करने वाली महिलाओं के बच्चों को बेचते थे.

ये भी पढ़ें- कर्ज के पैसे नहीं लौटा पाई मां, दबंग ने नाबालिग बेटी को अगवा कर जबरन रचाई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details