उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी, कल हल्द्वानी पहुंचेंगे अमित शाह, CM ने लिया तैयारियों का जायजा - 38TH NATIONAL GAMES 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का जायजा लिया.

38TH NATIONAL GAMES 2025
सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को परखा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2025, 3:12 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 9:02 PM IST

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. समापन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया.

केंद्रीय गृहमंत्री मेघालय के मुख्यमंत्री को 39वें राष्ट्रीय खेल का सौंपेंगे ध्वज:बता दें कि समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. इसके अलावा समापन समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को 39वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज सौंपेंगे.

नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी (VIDEO-ETV Bharat)

सीएम धामी ने तैयारियों को परखा:38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर करीब 15000 से अधिक लोग पहुंचेंगे. ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी वंदना सिंह के साथ हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समापन समारोह भव्य और ऐतिहासिक होना चाहिए. जिससे उत्तराखंड की पहचान विश्व स्तर पर की जाए.

38वें राष्ट्रीय खेल में सातवें स्थान पर उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के करीब 100 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 38वें नेशनल गेम्स में मेडल लेकर आए हैं और 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड सातवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 13, 2025, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details