देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा दौरे पर हैं. वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी रेवाड़ी के धारूहेड़ा पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में जनता को संबोधित किया. सीएम धामी को सुनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित जनता उपस्थित रही. इसके साथ ही सीएम धामी ने हरियाणा के दूसरे इलाकों में भी जनसभा को संबोधित किया.
हरियाणा चुनाव में प्रचार करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा 2014 से पहले भ्रष्टाचार, घोटाले हरियाणा की पहचान बन गये थे. जमीनों के बड़े-बड़े घोटाले होते थे. तब हरियाणा में दामाद'राज' चलता था. जिसे बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने बदला है. सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में भ्रष्टाचार के साथ पर्ची सिस्टम को खत्म किया है.