उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

सीजेआई संजीव खन्ना ने कॉर्बेट पार्क का किया दीदार, जैव विविधता और वन्यजीवों को देख हुए अभिभूत - CHIEF JUSTICE SANJIV KHANNA

उत्तराखंड दौरे पर रहे भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, कॉर्बेट नेशनल पार्क में जैव विविधता और वन्यजीवों का किया दीदार

Chief Justice of Supreme Court Sanjiv Khanna
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना (फोटो सोर्स - ANI)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 5:20 PM IST

रामनगर (उत्तराखंड):भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में नाइट स्टे किया. साथ ही कार्बेट की जैव विविधता और वन्यजीवों को करीब से निहारा. जिन्हें देख सीजेआई संजीव खन्ना अभिभूत हो गए. बताया जा रहा है कि संजीव खन्ना अपने परिवार के साथ कॉर्बेट पार्क घूमने आए थे.

बता दें कि बीती 15 नवंबर को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का सबसे चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दिया गया था. जोन के खुलने के बाद से ही यहां विशिष्ट और अति विशिष्ट मेहमानों का आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार यानी 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना अपने परिवार के साथ जंगल सफारी करने कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे. इससे पहले धनगढ़ी गेट पर पार्क प्रशासन ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

जानकारी के मुताबिक, जंगल भ्रमण करने और ढिकाला क्षेत्र में नाइट स्टे का लुत्फ उठाने के बाद आज मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता और वन्यजीवों को देख मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना अभिभूत हो गए.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता और बाघों के घनत्व के मामले में दुनियाभर में फेमस है. जहां पर देश-विदेश से लाखों की तादाद में सैलानी जंगल, वन्यजीव, पक्षियों आदि के दीदार के लिए पहुंचते हैं. इससे पहले भी कई वीवीआईपी राजनेता, अभिनेता पार्क में पूर्व में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details