मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

MP का मान बढ़ा गया विक्की, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल - chhindwara Soldier Vicky Martyred - CHHINDWARA SOLDIER VICKY MARTYRED

जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेना पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा की माटी में जन्मे विक्की पहाड़े भी शहीद हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने देश के लिए अंतिम सांस ली. विक्की 2011 से भारतीय वायु सेवा में सेवा दे रहे थे.

CHHINDWARAS SON MARTYRED IN POONCH
छिंदवाड़ा का जवान आतंकी हमले में शहीद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 11:50 AM IST

Updated : May 5, 2024, 11:56 AM IST

छिंदवाड़ा।जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का बेटा विक्की पहाड़े देश के लिए कुर्बान हो गया. विक्की पहाड़े भारतीय वायुसेना में हवलदार के पद पर था. 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे. जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां देर रात जवान विक्की पहाड़े जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे, वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान शहीद हो गए. शहीद जवान पहाड़े अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए हैं.

पुंछ में शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल (ETV BHARAT)

तीन बहनों के बीच इकलौता बेटा था विक्की

1 सितंबर 1990 को छिंदवाड़ा के नोनिया करबल में जन्मे विक्की पहाड़ी 2011 में भारतीय वायु सेवा में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे. परिवार में तीन बहनों के बीच में इकलौता भाई देश के लिए शहीद हो गया. उनके पिता डिमाकचंद पहाड़े का भी कुछ साल पहले निधन हो चुका है. उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक 5 साल का बेटा है.

पुंछ में हुआ आतंकी हमला, 5 जवान हुए थे घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर शनिवार शाम को आतंकी हमला हो गया था. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई थी. वहीं जहां इलाज के दौरान जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए. तीन जवानों का इलाज जारी है. अकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की थी. आतंकियों ने ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया.

पत्नी और बेटे के साथ विक्की पहाड़े (ETV BHARAT)

Also Read:
नक्सलियों से मुठभेड़ में चंबल का लाड़ला शहीद, आज ग्वालियर पहुंच सकता है पार्थिव शरीर

चीन बार्डर पर मुठभेड़ में शहीद हुआ सागर का जवान, राजेश यादव के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

छिंदवाड़ा में वाहन चालक ने कुचला, ASI को शहीद का दर्जा देने की घोषणा, ये है पूरा मामला

15 दिन पहले ही बहन की गोद भराई में आया था घर

शहीद जवान विक्की पहाड़े 15 दिन पहले ही अपनी बहन की गोद भराई के लिए छिंदवाड़ा में अपने घर आया था. चुनाव ड्यूटी के चलते ही कुछ दिन बाद फिर से देश सेवा के लिए बॉर्डर के लिए लौट गया था. अब फिर अपने बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जून में आने वाले थे. इसके कोई नहीं जानता था वह अब कभी लौटकर नहीं आएगा.

Last Updated : May 5, 2024, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details