छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो गया है. पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को वोटिंग संपन्न हुई. बस्तर में कुल 63.41 फीसदी मतदान हुआ है. बस्तर में 72.81 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि बीजापुर में 41.62 प्रतिशत, चित्रकोट में 73.49 फीसदी, दंतेवाड़ा में 67.02 फीसदी, जगदलपुर में 65.04 फीसदी, कोंडागांव में 72.01 फीसदी, कोंटा में 51.19 फीसदी और नारायणपुर में 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बस्तर लोकसभा चुनाव में फर्स्ट फेज का मतदान खत्म, 63.41 फीसदी हुई वोटिंग - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 19, 2024, 7:28 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 6:07 PM IST
18:00 April 19
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में फर्स्ट फेज की फाइट खत्म, बस्तर सीट पर हुआ 63.41 फीसदी मतदान
16:00 April 19
बस्तर लोकसभा चुनाव: 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. बस्तर लोकसभा सीट में जगदलपुर और बस्तर में शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
बस्तर 70.56 प्रतिशत
बीजापुर में 35.06 प्रतिशत
चित्रकोट 62.08 प्रतिशत
दंतेवाड़ा 56.34 प्रतिशत
जगदलपुर 61.56 प्रतिशत
कोंडागांव 70.93 प्रतिशत
कोंटा 46.70 प्रतिशत
नारायणपुर 59.80 प्रतिशत
13:37 April 19
बस्तर लोकसभा चुनाव: 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान
बस्तर लोकसभा चुनाव: 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. बस्तर लोकसभा सीट में जगदलपुर और बस्तर में शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
बस्तर 70.56 प्रतिशत
बीजापुर में 35.06 प्रतिशत
चित्रकोट 62.08 प्रतिशत
दंतेवाड़ा 56.34 प्रतिशत
जगदलपुर 61.56 प्रतिशत
कोंडागांव 70.93 प्रतिशत
कोंटा 46.70 प्रतिशत
नारायणपुर 59.80 प्रतिशत
13:11 April 19
नक्सली हिडमा के गांव में इलेक्शन कमीशन की अपील बेअसर, अब तक नहीं हुई वोटिंग
पूरे बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश हाई है. लेकिन नक्सली हिडमा के गांव में अब तक मतदान नहीं हुआ है. हिडमा का गांव पूवर्ती में सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान करने के लिए नहीं गया है. इलेक्शन कमीशन ने यहां के लोगों के मतदान करने के बाद हाथ में स्याही नहीं लगाने का निर्देश भी दिया है उसके बाद भी सुबह से अभी तक इस गांव के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है. अब केवल 2 घंटे का समय बचा है लेकिन इसके लिए कोई तैयारी नहीं दिख रही है. विगत 3 दशक से इस गांव के लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.. यह वहीं गांव है जहां मतदान करने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की अंगुली काट दी थी.
11:45 April 19
बस्तर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 28. 12 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर 11:00 बजे तक 28. 12 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा बस्तर और चित्रकोट विधानसभा में 35 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम कोंटा में 15 प्रतिशत वोटिंग हुी.
बस्तर 35.78 प्रतिशत
बीजापुर में 17.11 प्रतिशत
चित्रकूट 35.81 प्रतिशत
दंतेवाड़ा 27.05 प्रतिशत
जगदलपुर 29.40 प्रतिशत
कोंडागांव 35.51 प्रतिशत
कोंटा 15.42 प्रतिशत
नारायणपुर 27.80 प्रतिशत
10:29 April 19
छत्तीसगढ़ चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान UBGL फटने से घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान यूजीबीएल सेल फटने से घायल हो गया. घायल जवान को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घायल जवान की हालत गंभीर होने के बाद उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही जवान देवेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया. शहीद जवान की ड्यूटी बीजापुर के उसूर थाना इलाके में थी.
10:03 April 19
बस्तर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार गोटा ने वोट डाला
बस्तर विधानसभा के मतदान केंद्र फरसेगढ़, क्रमांक 53-1 में निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार गोटा ने वोट डाला. निर्दलीय प्रत्याशी ने लोगों से वोट डालने की अपील की.
09:40 April 19
बस्तर लोकसभा चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान
बस्तर लोकसभा चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. बस्तर लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों में से दो सीटों जगदलपुर और बस्तर में शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
बस्तर 17.50 प्रतिशत
बीजापुर में 7.5 प्रतिशत
चित्रकूट 10.27 प्रतिशत
दंतेवाड़ा 14.34 प्रतिशत
जगदलपुर 14.53 प्रतिशत
कोंडागांव 11.50 प्रतिशत
कोंटा 6.70 प्रतिशत
नारायणपुर 13.49 प्रतिशत
09:19 April 19
दंतेवाड़ा के संवेदनशील मतदान केंद्रों में भारी फोर्स के बीच मतदान
दंतेवाड़ा लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूर-दराज से लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करने मतदान दल तक पहुंच रहे हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. बूथ में पीने के पानी और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है. अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके.
07:40 April 19
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने किया मतदान
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान किया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुकमा में वोट डाला और बस्तर जीत कर दिल्ली जाने का दावा किया. कवासी लखमा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डालने की अपील की.
07:32 April 19
कोंडागांव में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने डाला वोट
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोटर्स की लंबी लाइन लगी है. सुबह से महिला और पुरुष अपना वोट डालने बूथ पर पहुंचे हैं. पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे. भेलवापदर में बने मतदान केंद्र में मोहन मरकाम ने सबसे पहले मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें. मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.
07:15 April 19
BASTAR LIVE
बस्तर:बस्तर लोकसभा सीट की 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. चित्रकोट, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंटा और कोंडागांव में 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. बस्तर और जगदलपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जगदलपुर विधानसभा के 72 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें लगभग 600 मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है. दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 273 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बस्तर में सबसे कम 212 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.