हैदराबाद इमारत हादसा मामला, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की मौत से जांजगीर में मातम - hyderabad building collapse - HYDERABAD BUILDING COLLAPSE
हैदराबाद के बाचूपल्ली में तेज बारिश की वजह से मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना से जांजगीर चांपा के गांव में मातम का माहौल है.
छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की हैदराबाद में मौत (ETV BHARAT)
जांजगीर चांपा: जांजगीर के एक परिवार के साथ तेलंगाना के हैदराबाद में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन इमारत ढह गई. जिसमें जांजगीर चांपा के के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से जांजगीर चांपा में मातम है. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. इस हादसे में मुरीत यादव के घर पर मातम पसर गया है.
जांजगीर चांपा में मुरीत यादव के घर मातम: इस घटना के बाद से जांजगीर चांपा में मुरीत यादव के घर मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि मुरीत यादव के बेटे राम, उसकी पत्नी और उसके चार साल के बेटे की इस हादसे में मौत हो गई. जब से घर वालों को इस घटना के बारे में पता चला है तब से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. मृतक राम की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
"रविवार को राम और उसका परिवार हैदराबाद के लिए गया था. सोमवार को वहां पहुंचा और मंगलवार को इमारत में जब वह सो रहे थे, तब यह हादसा हो गया. राम यादव का एक बेटा दिव्यांग है, जो जांजगीर चांपा में रहता है": राम यादव के परिजन
सीएम साय ने हादसे पर जताया शोक: इस हादसे के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार और जांजगीर जिला प्रशासन हरकत में है. जांजगीर के अधिकारी हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत के गिरने से जांजगीर-चांपा जिले के 3 लोगों सहित ओडिशा के 7 मजदूरों के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई.ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार उनके साथ खड़ी है. जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन को हैदराबाद के स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य बनाते हुए मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर, आवश्यक सहायता देने के निर्देश दे दिए हैं"
हैदराबाद में हुए इस हादसे ने एक बार फिर मजदूरों की दयनीय दशा की स्थिति को दर्शाया है. इस बारे में सभी सरकारों को सोचने की जरूरत है. चुनाव के समय सभी राजनीतिक दल कई तरह के वादे करती है. बावजूद ये वादे धरातल पर नहीं उतर पाते हैं.