छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में नई सरकार करेगी बेहतर काम, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का बड़ा बयान - GOVERNOR BISWA BHUSAN HARICHANDAN - GOVERNOR BISWA BHUSAN HARICHANDAN

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ओडिशा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद कहा है कि नई सरकार प्रदेश में बेहतर काम करेगी. छत्तीसगढ़ के गवर्नर ने कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों के हित में अच्छे काम नहीं किए. जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ा. विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि नई सरकार गरीबों की सरकार साबित होगी ऐसा मुझे विश्वास है.

Chhattisgarh Governor
ओडिशा में नई सरकार करेगी बेहतर काम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 6:24 PM IST

रायपुर:ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने खुशी जाहिर की है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि ''नई सरकार एक बेहतर सरकार साबित होगी. गोलों की समस्याओं का नई सरकार समाधान करेगी. बीजेपी की सरकार को भी चाहिए कि वो जनता के हित में काम कर लोगों की समस्याओं का समाधान करे.''

''बीजेपी की सरकार करेगी ओडिशा में जनता के लिए बेहतर काम'': पूर्व की बीजू जनता दल की सरकार पर कटाक्ष करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नवीन पटनायक पर निशाना साधा. राज्यपाल ने कहा कि ''पिछली सरकार में गरीब सरकार से दूर हो गए थे. गरीबों की बात नहीं सुनी जा रही थी. सरकार और जनता के बीच दूरी बढ़ गई थी. अब नई सरकार चुनी गई है. उम्मीद है कि एक बेहतर सरकार ये साबित होगी.''

बीजू जनता दल पर विश्वभूषण हरिचंदन का निशाना: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि जब लोगों की बात नहीं सुनी गई तो उसका जवाब जनता ने लोकतंत्र में सरकार बदलकर दिया. विश्वभूषण हरिचंदन वर्तमान में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हैं. विश्वभूषण हरिचंदन पूर्व में ओडिशा विधानसभा के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं. ओडिशा राज्य में भारतीय जनता पार्टी के लिए उन्होने लंबे समय तक काम किया है. ओडिशा की राजनीति से वो लंबे वक्त से जुड़े रहे हैं. 12 जून को ओडिशा में नई सरकार ने शपथ ली है. नई सरकार की कमान मोहन चरण माझी संभाल रहे हैं. ओडिशा में बीजेपी ने एकतरफा मुकाबले में बीजू जनता दल को करारी शिकस्त विधानसभा और लोकसभा चुनावों में दी है.

(सोर्स पीटीआई)

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभाग किए आवंटित, गृह और वित्त अपने पास रखे - Odisha CM Allocates Portfolios
ओडिशा: सरकार बनाते ही भाजपा ने पूरा किया पहला वादा, जगन्नाथ मंदिर के सभी द्वार खोले - jagannath temple
ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बने मोहन चरण माझी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद - Mohan Charan Majhi Oath Ceremony

ABOUT THE AUTHOR

...view details