छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी फिल्म की हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी में हुई शूटिंग

Goan ke zero shehar ma hero: छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी फिल्म "गांव के जीरो शहर मा हीरो" बनकर तैयार हो गई है. 9 फरवरी को ये फिल्म रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में भी हुई है.

Goan ke zero shehar ma hero
गांव के जीरो शहर मा हिरो

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:54 PM IST

छत्तीसगढ़ की महंगी फिल्म बनकर तैयार

दुर्ग:छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी फिल्म "गांव के जीरो शहर मा हीरो" बनकर तैयार हो गई है. इस फिल्म की आधी शूटिंग हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी में हुई थी. अब ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये फिल्म 7 भाषा में डबिंग की जाएगी. इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में हुई: दरअसल, फिल्म के निर्माता और हीरो मनोज राजपूत हैं. इनका बचपन गांव में बीता है. जवानी के दिनों में रोजगार के लिए ये शहर गए. यहां संघर्ष किया. शहर में आकर उनकी जिंदगी बदल गई. फिल्म की कहानी को छॉलीवुड के जाने माने निर्देशक उत्तम तिवारी को सुनाया गया तो वो ना नहीं कर सके. उन्होंने तुरंत ही हां बोल दिया और फिल्म का नाम रख दिया "गांव के जीरो शहर मा हीरो". ये फिल्म मनोज राजपूत के जीवन पर बनी है. फिल्म की शूटिंग दुर्ग, भिलाई के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों के साथ ही गोवा, कोलकाता और हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में हुई है."

फिल्म बनाना मेरा मुख्य उद्देश्य नहीं है,फिल्म से रोजगार देना मेरा मुख्य उद्देश्य है. छत्तीसगढ़ में जितने भी कलाकार हैं, उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म देने का काम करूंगा. -मनोज राजपूत, अभिनेता

जानिए किसकी रही क्या भूमिका: छत्तीसगढ़ में पहली बार सबसे उत्तम किस्म के कैमरे फैन्टम का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर भगवान तिवारी के साथ छॉलीवुड के कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा. फिल्म की हिरोईन नेहा शुक्ला हैं. मनोज राजपूत के पिता की भूमिका अर्जुन परमार ने निभाया है, जो फिल्म के सहायक निर्देशक भी है. इसके साथ ही इशिका यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रदीप शर्मा, पप्पू चन्द्राकर, संजीव मुखर्जी, विक्की वीरा सहित छॉलीवुड के कलाकारों ने अभिनय किया है. संगीत सुनील सोनी ने दिया है. पटकथा और कुछ गीत उत्तम तिवारी ने लिखे हैं.

9 फरवरी को फिल्म होगी रिलीज:इसके साथ ही फिल्म में गायक सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, नृत्य निर्देशक- विलास राउत हैं. इस फिल्म के गीतों में जुगलबंदी की गई है. छत्तीसगढ़ी फिल्म "गांव के जीरो शहर मा हीरो" 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में एक साथ प्रर्दिशत होगी.

First Lady Camera Person Of Chhollywood: छॉलीवुड की पहली महिला कैमरा पर्सन आरुषि बागेश्वर से जानिए सफलता की कहानी
छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, महिलाओं से संबंधित दिखाई जाएंगी फिल्में
छॉलीवुड की छलांग, जल्द छत्तीसगढ़ में भी बनेगी पैन इंडिया मूवीज: सुपर स्टार मन कुरैशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details