झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

दुमका में छत्तीसगढ़ की बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने दिया बयान, कहा- देश के विकास के लिए मोदी के हाथों को करें मजबूत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chhattisgarh BJP MLA Renuka Singh in Dumka. झारखंड में आखिरी चरण में संथाल पगरना की तीन प्रमुख सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा संसदीय सीट पर चुनाव होगा. एक जून को इन तीनों सीटों के लिए मतदान होगा. इसके लिए सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है.

BJP MLA Renuka Singh In Dumka
दुमका के जरमुंडी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करतीं छत्तीसगढ़ की विधायक रेणुका सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 1:51 PM IST

दुमका के जरमुंडी में बयान देतीं छत्तीसगढ़ की बीजेपी विधायक रेणुका सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

दुमकाः झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ की बीजेपी विधायक रेणुका सिंह पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने दुमका के जरमुंडी में कहा कि भाजपा ही देश का सही विकास कर सकती है, बाकी पार्टियां सिर्फ लोगों को झूठा आश्वासन दे रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी ऐसा स्वच्छ और ईमानदार प्रधानमंत्री देश को अब तक न मिला था और न मिलेगा. इसलिए मोदी के हाथों को मजबूत करें.

बासुकीनाथ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

बताते चलें कि गोड्डा लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बासुकीनाथ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. छत्तीसगढ़ की विधायक रेणुका सिंह ने पुराना अस्पताल जरमुंडी के समीप फीता काट कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे की जीत का किया दावा

इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चुनाव में गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे जीत हासिल कर चौथी बार संसद में पहुंचेंगे और इस बार 400 पार का जो लक्ष्य रखा गया है, उसे हर हाल में हासिल किया जाएगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

देश का विकास और सशक्त भारत चाहिए तो मोदी के हाथों को करें मजबूतः रेणुका

उद्घाटन के बाद छत्तीसगढ़ की विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि लोगों को देश का विकास और सशक्त भारत चाहिए तो मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा.इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

28 मई को दुमका में पीएम मोदी की चुनावी रैली, संथाल की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट - PM Modi Election Rally

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अनुपस्थिति में लक्ष्मी राजवाड़े की जनता से वोट की अपील, कहा- बेहतर भविष्य के लिए तीसरी बार बनाएं मोदी सरकार - LOK SABHA ELECTION 2024

गांधी परिवार को भाजपा के निशिकांत दुबे से लगता है डर! गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने दिया बयान - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details