तिरुवनंतपुरम:गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) से जुड़े विवादास्पद मासिक भुगतान मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना विजयन का बयान दर्ज किया है. बताया गया है कि वीना विजयन पिछले बुधवार को चेन्नई स्थित एसएफआईओ कार्यालय में उपस्थित हुईं और जांच अधिकारी अरुण प्रसाद के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.
एसएफआईओ ने वीना विजयन का बयान उनकी आईटी फर्म एक्सालॉजिक (Exalogic) में कथित अवैध वित्तीय लेनदेन से संबंधित मामले में दर्ज किया है.
मामले में अंतिम जांच रिपोर्ट अगले महीने अदालत को सौंपी जानी है. यह कार्रवाई शॉन जॉर्ज की शिकायत पर आधारित है कि वीना विजयन और उनकी कंपनी ने सीएमआरएल से अवैध रूप से धन प्राप्त किया. बताया गया कि सीएमआरएल ने 2017 से 2020 के बीच वीना विजयन को 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.