दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएमआरएल भुगतान मामला: SFIO ने केरल सीएम विजयन की बेटी वीना का बयान दर्ज किया

CMRL Monthly Pay-Off Case: एसएफआईओ वीना विजयन की आईटी फर्म एक्सालॉजिक में कथित अवैध वित्तीय लेनदेन से संबंधित मामले की जांच कर रहा है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

CMRL monthly pay-off case: SFIO records Veena Vijayan's statement in Chennai
वीना विजयन (File Photo - Facebook)

तिरुवनंतपुरम:गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) से जुड़े विवादास्पद मासिक भुगतान मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना विजयन का बयान दर्ज किया है. बताया गया है कि वीना विजयन पिछले बुधवार को चेन्नई स्थित एसएफआईओ कार्यालय में उपस्थित हुईं और जांच अधिकारी अरुण प्रसाद के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.

एसएफआईओ ने वीना विजयन का बयान उनकी आईटी फर्म एक्सालॉजिक (Exalogic) में कथित अवैध वित्तीय लेनदेन से संबंधित मामले में दर्ज किया है.

मामले में अंतिम जांच रिपोर्ट अगले महीने अदालत को सौंपी जानी है. यह कार्रवाई शॉन जॉर्ज की शिकायत पर आधारित है कि वीना विजयन और उनकी कंपनी ने सीएमआरएल से अवैध रूप से धन प्राप्त किया. बताया गया कि सीएमआरएल ने 2017 से 2020 के बीच वीना विजयन को 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

कंपनी रजिस्ट्रार ने केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के आदेश के आधार पर वीना की एक्सालॉजिक के खिलाफ जांच शुरू की. बाद में एसएफआईओ ने जांच अपने हाथ में ले ली. एसएफआईओ ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) और सीएमआरएल से दस्तावेज मांगे थे.

हालांकि, एक्सालॉजिक और केएसआईडीसी ने जांच के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

यह भी पढ़ें-विवाद के बाद अब खड़गे परिवार से जुड़े ट्रस्ट ने 5 एकड़ भूखंड लौटाया, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details