दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

100+ ऑनलाइन ऑर्डर, 77 राइड... ब्रेकअप के बाद नाबालिग आशिक ने हदें की पार - Tamil Nadu - TAMIL NADU

Strange Love Incident In Chennai: चेन्नई में एक नाबालिग लड़का ने 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा से ब्रेकअप के बाद उसे विभिन्न तरीकों से परेशान करने शुरू कर दिया है. परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया तो सारी सच्चाई सामने आई.

Strange Love Incident In Chennai
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 9:38 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां 17 साल का लड़का अपने घर के पास रहने वाली 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा के प्यार में पड़ गया है. बताया गया है कि कॉलेज छात्रा अपने घर पर स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. इलाके का 17 वर्षीय लड़का भी उसके घर ट्यूशन के लिए जाता था. इस बीच दोनों में प्यार हो गया. जब छात्रा के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो उसने लड़के से दूरी बना ली.

बताया गया है कि छात्रा के बातचीत करने से इनकार करने से लड़का नाराज था और उसे विभिन्न तरीकों से परेशान करने लगा. आरोपी लड़का कॉलेज छात्रा को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके उसे परेशान करता है. इससे तंग आकर छात्रा के माता-पिता ने 2 जुलाई को साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि कोई व्यक्ति किसी खास नंबर से उनकी बेटी के फोन पर लगातार कॉल करता है और उसकी अनुमति के बिना घर के पते पर सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर देता है. इसके बाद पुलिस ने ईमेल और फोन नंबर की गंभीरता से जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने कॉलेज छात्रा के घर के पास रहने वाले 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा.

पुलिस ने 20 जुलाई को लड़के को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की, उसने छात्रा को परेशान करने के पीछ की वजह का खुलासा किया. छात्रा के दूरी बनाने की वजह से उसने परेशान करने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी जैसे ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सौ से अधिक ऑर्डर भेजे और उन्हें कैश ऑन डिलीवरी के साथ छात्रा के घर के पते पर भेज दिया. लड़के यह भी बताया कि उसने ओला और उबर एप के जरिये छात्रा के पते से 77 बार राइड बुक की.

पुलिस ने उसके पास से दो सेल फोन और वाई-फाई राउटर जब्त किए हैं. बाद में पुलिस ने लड़के को अदालत में पेश किया और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के बाद अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें-नेहा मर्डर केस में लव जिहाद का एंगल नहीं, सीआईडी के 483 पन्नों की चार्जशीट में जिक्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details