चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां 17 साल का लड़का अपने घर के पास रहने वाली 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा के प्यार में पड़ गया है. बताया गया है कि कॉलेज छात्रा अपने घर पर स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. इलाके का 17 वर्षीय लड़का भी उसके घर ट्यूशन के लिए जाता था. इस बीच दोनों में प्यार हो गया. जब छात्रा के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो उसने लड़के से दूरी बना ली.
बताया गया है कि छात्रा के बातचीत करने से इनकार करने से लड़का नाराज था और उसे विभिन्न तरीकों से परेशान करने लगा. आरोपी लड़का कॉलेज छात्रा को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके उसे परेशान करता है. इससे तंग आकर छात्रा के माता-पिता ने 2 जुलाई को साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि कोई व्यक्ति किसी खास नंबर से उनकी बेटी के फोन पर लगातार कॉल करता है और उसकी अनुमति के बिना घर के पते पर सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर देता है. इसके बाद पुलिस ने ईमेल और फोन नंबर की गंभीरता से जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने कॉलेज छात्रा के घर के पास रहने वाले 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा.