नई दिल्ली: आज इंटरनेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. दुनियाभर के लोग इंटरनेट की मदद से कई काम करते हैं. लोग आज सोशल मीडिया पर चैटिंग से लेकर बैंकिग तक के लिए इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही समय के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. ऐसे में डेटा की खपत भी बढ़ रही है.
जैसे-जैसे लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ रही है. वैसे-वैसे उनकी डेटा की खपत में भी इजाफा हो रहा. इसके चलते लोगों को डेटा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. हालांकि, हर देश में इंटरनेट डेटा की कीमती अलग-अलग हैं. 2022 में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी कम कीमत पर डेटा उपलब्ध था.
इन देशों में सबसे सस्ता इंटरनेट
डेटा की कीमतों के मामले में भारत का नाम उस लिस्ट में शामिल हैं, जहां सबसे कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध है. भारत से सस्ता इंटरनेट डेटा केवल इजराइल और इटली में ही उपलब्ध है. इजराइल में दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल इंटरनेट है. यहां एक गीगाबाइट डेटा की कीमत औसतन करीब 0.04 डॉलर है.
वहीं, इटली में इसकी कीमत करीब 0.12 डॉलर और भारत में लगभग 0.17 डॉलर है. इसका बाद लिस्ट में फ्रांस का नंबर आता है जहां एक गीगाबाइट डेटा की कीमत लगभग 0.23 डॉलर है, जबकि भारत के पड़ेसी चीन में इसकी कीमत 0.41 डॉलर के आसपास है.