हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर AAP-कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट, आज याचिका पर सुनवाई, हार के बाद फूट-फूटकर रोए AAP कैंडिडेट

Chandigarh Mayor elections Update: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस-AAP गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने गलत तरीके से चुनाव जीता और अब पूरे मामले को लेकर दोनों पार्टी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई है. बुधवार सुबह इस याचिका पर सुनवाई किया जाना तय कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह और इलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

Chandigarh Mayor elections Update
चंडीगढ़ मेयर चुनाव अपडेट.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 8:55 AM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर जीते.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को हराया है. 16 वोट मिलने के साथ बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार ने जीत हासिल कर ली. INDIA गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप को 12 वोट मिले. वहीं, 8 वोटों को इनवैलिड करार दिया गया. मेयर के वोटों को सील कर दिया गया है. बीजेपी के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी मेयर बने, वहीं राजिंदर कुमार शर्मा डिप्टी मेयर बने हैं.

बीजेपी के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी मेयर और राजिंदर कुमार शर्मा डिप्टी मेयर बने.

बवाल और बहिष्कार : मेयर चुनाव की काउंटिंग को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद सदन में मेयर की कुर्सी तक हंगामा करते पहुंचे. आप और कांग्रेस पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी पर काउंटिंग को लेकर सवाल उठाए. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने गलत तरीके से चुनाव जीता है. 8 वोट इनवैलिड किए गए हैं. AAP का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह मत पत्रों को स्क्रैच कर रहे थे. बीजेपी का मेयर बनने के बाद INDIA गठबंधन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. इस मामले में आप और कांग्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है.

फूट-फूट कर रोते दिखे AAP कैंडिडेट :चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को कितना बड़ा झटका लगा है, इस बात को इससे समझा जा सकता है कि AAP के चंडीगढ़ मेयर कैंडिडेट कुलदीप कुमार चुनाव के हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगे. हालात ये हो गए कि आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता उन्हें समझाती हुई रोने से मना करती हुई दिखी. लेकिन कुलदीप कुमार के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

'लोकतंत्र की हत्या' :चंडीगढ़ नगर निगम में बहिष्कार के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरे मामले को लेकर फिर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा ने तत्काल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि चुनाव में गलत हुआ है. उनके 8 वोट इनवैलिड करार दे दिए गए और इसकी कोई वजह तक नहीं बताई गई. कुलदीप कुमार की तरफ से सीनियर एडवोकेट गुरमिंदर सिंह ने दोपहर सवा दो बजे हाईकोर्ट से उनकी इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की गुजारिश की और कहा कि चुनाव का रिकॉर्ड सील किया जाए क्योंकि ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. लेकिन हाईकोर्ट ने आज इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है और बुधवार सुबह इस याचिका पर सुनवाई किया जाना तय कर दिया गया है.

बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल: मेयर चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है.'

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो : बाद में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह और इलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट टैम्परिंग का पूरा वीडियो. आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया। अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस क़िस्म के फ़र्ज़ीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे?

हरियाणा के सीएम ने दी बधाई :इस बीच चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी का मेयर चुने जाने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर को बधाई दी है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सोनकर को चंडीगढ़ के नए मेयर चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई. चंडीगढ़ में विकास कार्यों को अनवरत जारी रखते हुए आप नगरवासियों की उन्नति के लिए कार्य करते रहें. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.

पंजाब के सीएम ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन :चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र के लिए ये काला दिन है. दुखद बात ये है कि ये वही महीना है जब हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और 30 तारीख को संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई. बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लूटने का काम किया है.

बीजेपी का कांग्रेस-AAP गठबंधन से था मुकाबला: आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के साथ सीधा मुकाबला था. चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदों की संख्या 35 है. सांसद का एक वोट मिलाकर वोटों की कुल संख्या 36 हो जाती है. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस-AAP गठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा था. आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं. इस तरह से इंडिया गठबंधन के पास कुल मिलाकर 20 वोट थे . वहीं बीजेपी के 14 पार्षद हैं. एक वोट सांसद किरण खेर का है. यानी बीजेपी के पास कुल मिलकर 15 वोट थे. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी मेयर का चुनाव जीत गई.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम :पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से हजार किलोमीटर के आसपास तक घेराबंदी की गई थी जिससे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच में झड़प जैसा माहौल ना पैदा हो.

ये भी पढ़ें:आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र समेत कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें:सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर पटवारियों का अल्टीमेटम, अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल

Last Updated : Jan 31, 2024, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details