चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को हराया है. 16 वोट मिलने के साथ बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार ने जीत हासिल कर ली. INDIA गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप को 12 वोट मिले. वहीं, 8 वोटों को इनवैलिड करार दिया गया. मेयर के वोटों को सील कर दिया गया है. बीजेपी के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी मेयर बने, वहीं राजिंदर कुमार शर्मा डिप्टी मेयर बने हैं.
बवाल और बहिष्कार : मेयर चुनाव की काउंटिंग को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद सदन में मेयर की कुर्सी तक हंगामा करते पहुंचे. आप और कांग्रेस पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी पर काउंटिंग को लेकर सवाल उठाए. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने गलत तरीके से चुनाव जीता है. 8 वोट इनवैलिड किए गए हैं. AAP का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह मत पत्रों को स्क्रैच कर रहे थे. बीजेपी का मेयर बनने के बाद INDIA गठबंधन ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. इस मामले में आप और कांग्रेस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है.
फूट-फूट कर रोते दिखे AAP कैंडिडेट :चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को कितना बड़ा झटका लगा है, इस बात को इससे समझा जा सकता है कि AAP के चंडीगढ़ मेयर कैंडिडेट कुलदीप कुमार चुनाव के हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगे. हालात ये हो गए कि आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता उन्हें समझाती हुई रोने से मना करती हुई दिखी. लेकिन कुलदीप कुमार के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
'लोकतंत्र की हत्या' :चंडीगढ़ नगर निगम में बहिष्कार के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरे मामले को लेकर फिर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा ने तत्काल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि चुनाव में गलत हुआ है. उनके 8 वोट इनवैलिड करार दे दिए गए और इसकी कोई वजह तक नहीं बताई गई. कुलदीप कुमार की तरफ से सीनियर एडवोकेट गुरमिंदर सिंह ने दोपहर सवा दो बजे हाईकोर्ट से उनकी इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की गुजारिश की और कहा कि चुनाव का रिकॉर्ड सील किया जाए क्योंकि ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. लेकिन हाईकोर्ट ने आज इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है और बुधवार सुबह इस याचिका पर सुनवाई किया जाना तय कर दिया गया है.
बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल: मेयर चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है.'
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो : बाद में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह और इलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट टैम्परिंग का पूरा वीडियो. आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया। अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस क़िस्म के फ़र्ज़ीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे?