चंडीगढ़ :आज(सोमवार, 5 फरवरी को) चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसके बाद अब सोमवार को पूरे मामले पर सुनवाई होनी है.
सोमवार को सुनवाई :चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला अब सिर्फ चंडीगढ़ तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. याचिका पर 5 फरवरी यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है जिस पर न सिर्फ राजनीतिक दलों की नजर है बल्कि शहर के लोगों को भी इसका इंतजार है.
धरना देगी आम आम आदमी पार्टी :इससे पहले मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी ने पहले से ही मोर्चा खोल रखा है. 2 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पूरे मामले को लेकर बड़ा प्रदर्शन भी किया था. वहीं अब आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम ऑफिस के बाहर धरना देने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस विरोध-प्रदर्शन के तहत हर दिन एक पार्षद अपने 5 समर्थकों के साथ नगर निगम के बाहर धरना देगा और चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली का विरोध जताएगा.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप :आपको बता दें कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. 16 वोट के साथ बीजेपी के मनोज सोनकर मेयर चुनाव जीत गए थे, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के 20 में से 8 वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे. इस हार के बाद गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा रोते हुए नज़र आए थे और हाईकोर्ट पहुंच गए थे. उन्होंने चुनाव रद्द कर दोबारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव करवाने की याचिका दायर की थी. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पूरे मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. अब इस पर 5 फरवरी (सोमवार) को सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें :एक्शन...रोमांच...इमोशन...ड्रामा...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिखा सब कुछ, इनसाइड स्टोरी पर क्या बोले पार्षद ?