झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

चंपई सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में 47 विपक्ष में पड़े 29 वोट

Champai Soren government won majority. झारखंड में नवगठित चंपई सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में उन्होंने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर सरकार को सुरक्षित कर लिया है.

Champai Soren government won majority in floor test at Jharkhand Assembly Special Session
चंपई सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 2:13 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अगुवाई में प्रदेश की नवगठित सरकार ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में उन्होंने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है.

हेमंत सोरेन के इस्तीफा के बाद चंपई सोरेन ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें 10 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा था. 5 फरवरी के लिए उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और इस विशेष सत्र में चंपई सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया.

विधानसभा में चंपई सोरेन ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार को बहुमत का आंकड़ा प्राप्त है. इसी क्रम में उन्होंने आहूत विशेष सत्र में अपना बहुमत साबित भी किया है. विधानसभा में हुई वोटिंग में सत्ता पक्ष को कुल 47 वोट मिले जबकि विपक्ष में 29 कुल मत पड़े हैं. फ्लोर टेस्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी इस विशेष सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. सदन में बहुमत प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन काफी खुश और उत्साहित नजर आए.

बता दें कि वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29, कांग्रेस के 17, भाकपा माले और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक विधायक हैं. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जिनमें से आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 में से चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इन तीन लोगों ने शपथ लेकर सरकार बनाई और उसके बाद राज्यपाल द्वारा उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहा गया था. इसी को लेकर झारखंड विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई गयी थी.

इसे भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, हैदराबाद से रांची लौटे सभी विधायक

इसे भी पढ़ें- विश्वासमत को लेकर व्हिप जारी करेगी बीजेपी, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है चंपई सरकार

इसे भी पढे़ं- चंपई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट में तीन प्रस्ताव पर लगी मुहर, 5-6 फरवरी को विशेष सत्र में होगा बहुमत परिक्षण

Last Updated : Feb 5, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details