झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

दोबारा अध्यक्ष बनते ही चिराग ने भरी हुंकार, कहा- तालमेल हुआ तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

Chirag Paswan in Ranchi. रांची में लोक जनतांत्रिक पार्टी (रामविलास) की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ किया कि तालमेल हुआ तो गठबंधन के तहत अन्यथा लोजपा (आर) अकेले भी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 9:55 PM IST

रांची: केंद्रीय मंत्री और लोक जनतांत्रिक पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में रविवार को रांची के निजी होटल में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस एक दिवसीय बैठक के बाद एक बैंक्वेट हॉल में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने संवाददाता सम्मेलन किया.

रांची में चिराग पासवान की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

इस प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, वहां के प्रदेश इकाई से सुझाव मांगा गया है. उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रीय स्तर पर उनक गठबंधन मजबूती के साथ भाजपा के साथ है. गाहे बगाहे राज्यों में भी गठबंधन हुआ है. 2014 विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में लोजपा NDA के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी थी, तब पार्टी को एक सीट शिकाड़ीपाड़ा की सीट मिली थी.

'राज्य इकाई प्रदेश में चुनाव को लेकर निर्णय लेने को स्वतंत्र'

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी झारखंड में अकेले चुनाव मैदान में जाएगी या गठबंधन के तहत, इसका फैसला लेने की स्वतंत्रता प्रदेश अध्यक्ष और यहां की इकाई को करना है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि तालमेल हुआ तो गठबंधन के तहत अन्यथा राज्य इकाई ने चाहा तो पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ेगी.

'अकेले लड़कर भी चुनाव बाद NDA की ही मदद करेगी लोजपा आर'

चिराग पासवान ने राज्य में अगली सरकार NDA की बनने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद भी NDA का ही समर्थन करेगी. राज्य की मौजूदा सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश साफ दिख रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीति और उनकी कार्यशैली से लोगों में उनके प्रति अविश्वास का माहौल बना हुआ है. यहां के लोग बदलाव चाहते हैं, ऐसे में नई सरकार NDA की ही बनेगा.

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव सहित कई विषयों पर चर्चा हुई वहीं कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्गों के हित में लिए गए एक के बाद एक फैसले के लिए उनके लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया. कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने साफ कह दिया कि एससी-एसटी वर्ग में क्रीमी लेयर का प्रावधान लागू नहीं होगा. वहीं वक्फ बोर्ड के प्रावधानों में परिवर्तन वाले कानून को जेपीसी को सौंपना इस बात का सुबूत है कि केंद्र की हमारी सरकार सामाजिक न्याय और सबका साथ-सबका विकास के मूल्यों पर चलती है.

इसे भी पढ़ें- लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे चिराग पासवान, झारखंड चुनाव में दर्ज कराएंगे मजबूत उपस्थिति - Chirag Paswan reached Ranchi

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 'दलित वोट बैंक' पर खास नजर! - LJP National Executive meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details