रांची:झारखंड की राजधानी रांची में मौत का खौफनाक मंजर सामने आया है. एक बार के कर्मचारी को बहुत ही बुरी तरीके से गोली मारी गई है. गोलीबारी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हाफ पैंट पहने एक शख्स अपना चेहरा ढंककर बार की सीढ़ियों के पास पहुंचता है, जहां डीजे संदीप पहले से ही घर जाने के लिए खड़ा है.
हाथ में रायफल और मुंह पर कपड़ा बांधे युवक वहां पहुंचते ही संदीप के सीने में गोली मार देता है. गोली लगने के बाद संदीप लिफ्ट के पास गिर जाता है, वहीं गोली मारने वाला शख्स बाहर आता है और बाहर से बार पर कई बार फायरिंग करता है और फिर अपनी सफेद रंग की कार में बैठकर भाग जाता है. सीसीटीवी फुटेज में एक और बात सामने आई है, कि जब वह शख्स घटना को अंजाम दे रहा था, उसी वक्त पुलिस की गाड़ी उधर से गुजरी लेकिन पुलिस के सामने से वह शख्स घटना को अंजाम देकर भाग गया. पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा.
मौके पर पहुंचे एसएसपी
पूरी घटना रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम बार की है. रविवार की देर को यह वारदात अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
क्या है मामला?