कोटा.सेंट्रल बोर्ड के सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड के लिए एग्जाम पैटर्न बदल दिया है. यह बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत किया गया है, जिसे एजुकेशन ईयर 2024-2025 में लागू किया जाएगा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार 12वीं बोर्ड के पेपर में अब 50 फीसदी प्रश्न कॉन्पीटेंसी फोकस्ड होंगे.
नए एग्जाम पैटर्न के तहत ऑब्जेक्टिव टाइप और केस स्टडी बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों से स्टूडेंट्स की एनालिसिस कैपेसिटी को परखा जाएगा. इसके चलते यह प्रश्न पत्र ज्ञान उपयोग पर आधारित होंगे. वर्तमान 2023-2024 के सेशन में 40 फीसदी प्रश्न ही कॉन्पीटेंसी फोकस्ड थे. सीबीएसई ने एक और बदलाव परीक्षा पैटर्न के तहत किया है. नॉलेज बेस्ड प्रश्नों की संख्या को 40 प्रतिशत से कम कर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.