दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद के पासपोर्ट अफसरों समेत पांच के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, रिश्वत लेने का मामला - CBI case against RPO officers

Bribe To Make Passport Case: CBI ने पासपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत लेने का एक मामला दर्ज किया है. जांज एजेंसी ने आरोपी गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के कुछ अधिकारियों और एक बाहरी व्यक्ति को आरोपी बनाया है. जांच जारी है.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 6:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गाजियाबाद की कमला नेहरू नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में पासपोर्ट सहायकों, वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक और एक निजी व्यक्ति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर आरपीओ गाजियाबाद में लंबित आवेदकों के पासपोर्ट के मामलों को हल करने के बदले में अनुचित आर्थिक लाभ (रिश्वत) लेने का आरोप है.

आरोप लगाया गया है कि निजी व्यक्ति (आरोपी) लोगों से लंबित पासपोर्ट आवेदकों की पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, दस्तावेजों की स्कैनिंग, पासपोर्ट की छपाई, पासपोर्ट भेजने आदि के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में कार्यरत अधिकारियों से संपर्क करता था. इसके बदले में उसने कथित तौर पर विभिन्न भुगतान गेटवे का उपयोग करके आरोपी पासपोर्ट अधिकारियों को अवैध रकम का भुगतान किया.

क्या है आरोपःआगे आरोप लगाया गया है कि 14 जून 2022 से 2 जुलाई 2023 के दौरान आरोपी निजी व्यक्ति ने पासपोर्ट आवेदकों के मामलों को हल करने के बदले में एक लाख 57 हजार 600 रुपये का अनुचित आर्थिक लाभ और रिश्वत प्राप्त की. इस प्रकार प्राप्त की गई कथित राशि उसने यूपीआई के माध्यम से विभिन्न लेनदेन के माध्यम से आरोपी पासपोर्ट अधिकारियों, उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों, ज्ञात व्यक्तियों के बैंक वॉलेट और बैंक खातों में ट्रांसफर किया. आरोपी व्यक्तियों के मेरठ, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद (यूपी) स्थित परिसरों की तलाशी ली जा रही है. फिलहाल जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details