दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदीप घोष के घर CBI की रेड, आर जी कर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप - RG Kar Hospital - RG KAR HOSPITAL

Sandeep Ghosh: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है.

संदीप घोष
संदीप घोष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 8:34 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. घोष के खिलाफ कल ही वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज किया गया था. रविवार को सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है. संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है.अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में डॉ देबाशीष सोम के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.

अख्तर अली ने किए कई दावे
इससे पहले अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. अख्तर ने दावा किया कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे.

इतना ही नहीं अख्तर का कहना है कि घोष पैसे लेकर बच्चों को पास फेल करते थे और डेड बॉडी भी बेचते थे. वह बायोमेडिकल कचरे की तस्करी करते थे. इसके अलावा घोष पर मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप लगे हैं.

ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या
बता दें कि आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में संदीप घोष अपने आचरण को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं. सीबीआई ने मामले में शनिवार को घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था.

यह भी पढ़ें- आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का CBI ने कराया 'पॉलीग्राफ टेस्ट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details