कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. घोष के खिलाफ कल ही वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज किया गया था. रविवार को सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है. संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है.अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में डॉ देबाशीष सोम के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.
अख्तर अली ने किए कई दावे
इससे पहले अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. अख्तर ने दावा किया कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे.