दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने CGST अधीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया - CBI arrests three - CBI ARRESTS THREE

CBI arrests three in graft case In Mumbai: मुंबई में सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग के एक अधीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

मुंबई में सीबीआई ने CGST अधीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया
मुंबई में सीबीआई ने CGST अधीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2024, 2:20 PM IST

मुंबई: सीबीआई ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग के कर चोरी रोधी शाखा में तैनात एक अधीक्षक समेत तीन लोगों को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है.

सीबीआई ने 60 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में मुंबई में एंटी-एवजेशन विंग में तैनात सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के एक अधीक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधीक्षक सचिन गोकुलका, चार्टर्ड अकाउंटेंट राज अग्रवाल और अभिषेक मेहता को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे.

सीबीआई ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) मुंबई के छह अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया था. यह मामला एक व्यवसायी की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि 4 सितंबर को जब वह सीजीएसटी के सांताक्रूज कार्यालय गया, तो उसे पूरी रात वहां बंधक बनाकर रखा गया.

उसने आरोप लगाया था कि 18 घंटे की कैद के बाद उसे 5 सितंबर को रिहा कर दिया गया. यह भी आरोप लगाया गया कि हिरासत में रहने के दौरान गोकुलका ने उसे गिरफ्तार न करने के लिए कथित तौर पर 80 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे बाद में घटाकर 60 लाख रुपये कर दिया गया. एक बयान में सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि अधीक्षक के तीन अन्य सहयोगियों ने भी शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने में कथित तौर पर उसका साथ दिया, जिसमें बार-बार बल प्रयोग और गाली-गलौज करना शामिल था.

ये भी पढ़ें- मुंबई: छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने का मामला: मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details