दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी में भारी गिरावट :BSF - Cattle Smuggling

Cow smuggling: सीमाओं पर बढ़ी हुई सतर्कता और सीमा सुरक्षा एजेंसियों को केंद्र के कड़े निर्देशों के कारण मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगी है. इससे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से बांग्लादेश को मवेशियों की तस्करी में कमी आई है. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

Representative Image
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी में कमी देखी गई है, क्योंकि भारत की सीमा सुरक्षा एजेंसी (BSF) द्वारा तस्करी किए गए मवेशियों की जब्ती की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट दर्ज की गई है. ईटीवी भारत के पास मौजूद आधिकारिक दस्तावेजों से पता चला है कि बांग्लादेश मेघालय सीमा पर मवेशियों की जब्ती 2020 में 10,600 से घटकर 2023 में 3,644 हो गई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, इस साल के पहले दो महीनों में, बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर ने बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाए जाने वाले 274 मवेशियों के सिर जब्त किए हैं.

अधिकारी के अनुसार, सीमाओं पर बढ़ी हुई चौकसी, गौरक्षकों और सीमा सुरक्षा एजेंसियों को केंद्र के सख्त निर्देशों ने मवेशियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी में कमी आई है. भारत और बांग्लादेश 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं, जो दुनिया की पांचवीं सबसे लंबी भूमि सीमा है. भारत के पांच राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं, जिनमें असम में 262 किमी, त्रिपुरा में 856 किमी, मिजोरम में 318 किमी, मेघालय में 443 किमी और पश्चिम बंगाल में 2,217 किमी शामिल हैं.

बीएसएफ की गुवाहाटी सीमा ने 2022 में 8678 मवेशियों के सिर जब्त किए थे, जो 2023 में असम-बांग्लादेश और बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर घटकर 5695 रह गए. मवेशी कूरियर की कमी के कारण भी मवेशी तस्करी की प्रवृत्ति में कमी आई है. अधिकारी ने कहा, मवेशियों की तस्करी करने वाले अधिकांश अपराधी अब बांग्लादेश में चीनी की तस्करी में लगे हुए हैं. मवेशी तस्करों को जो प्रति रात 1,00 रुपये मिलते थे, अब चीनी तस्करी के जरिए 3,000 रुपये मिल रहे हैं.

2013-14 में भारत से बांग्लादेश में तस्करी किए गए मवेशियों की संख्या 21 लाख से अधिक थी. एक अनुमान के मुताबिक, 2019-20 में मवेशियों की तस्करी घटकर 2 लाख रह गई. दरअसल, 2014 में जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से केंद्र सरकार ने गायों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अधिकारी ने कहा कि, मवेशियों की तस्करी में भारी कमी आई है. सीमा पर तैनात हमारे जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे कड़ी निगरानी रखें और बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों के सभी प्रयासों का मुकाबला करें. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अक्सर बांग्लादेशी मवेशी तस्कर भारत-बांग्लादेश सीमा पर जानलेवा हमला करके मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश करते हैं.

उन्होंने कहा, 3 जुलाई की रात को, बिना बाड़ वाले इलाके में घनी और ऊंची जूट की फसलों का फायदा उठाते हुए, बांग्लादेशी तस्करों ने अचानक जवानों पर हमला कर दिया. साथ ही, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के मालुआपारा में मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश की. जवानों की आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया है. मौके पर तस्कर के पास से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है.

पढ़ें:Union Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट, संसद सत्र की तारीखें घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details