दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागपुर में राहुल गांधी ने कहा- देश में जाति जनगणना होगी - CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI

Congress leader Rahul Gandhi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति आधारित जनगणना होगी.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (X @INCIndia)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 5:02 PM IST

नागपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति आधारित जनगणना होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से दलितों के अलावा अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा.

राहुल गांधी ने बुधवार को संविधान सम्मान सम्मेलन में कहा कि जाति जनगणना से बस कुछ स्पष्ट हो जाएगा. इससे हर किसी को पता चल जाएगा कि उसके पास कितनी ताकत है और उनकी क्या भूमिका है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम 50 फीसदी (आरक्षण सीमा) की दीवार को भी तोड़ देंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान महज एक किताब नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग संविधान पर हमला करते हैं, तो वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप महज 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करते हैं, लेकिन जब मैं किसानों की कर्ज माफी की बात करता हूं तो मुझ पर हमला किया जाता है.

राहुल गांधी ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘दीक्षाभूमि’ पहुंचे और उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि अंबेडकर ने अपने हजारों अनुयायियों के साथ 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था.

राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा.

ये भी पढ़ें- 'जाति जनगणना के लिए हम प्रतिबद्ध, तेलंगाना इसका बनेगा मॉडल', राहुल गांधी ने कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details