दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: शुभेंदु अधिकारी - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में मतदान किया.

Suvendu Adhikari
शुभेंदु अधिकारी (ANI File Photo)

By ANI

Published : May 25, 2024, 3:39 PM IST

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला. मौजूदा लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 58 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच मतदान हुआ.

अधिकारी ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'जो लोग छठे चरण में मतदान कर रहे हैं वे सभी भारतीय संविधान के अनुसार समान हैं. सभी को मतदान केंद्र के सामने कतार में लगना होगा और अपना वोट डालना होगा. मैंने आज अपना वोट नरेंद्र मोदी के लिए, विकसित भारत के लिए, सशक्त भारत के लिए दिया है.'

भारतीय जनता पार्टी के तामलुक उम्मीदवार, जज से राजनेता बने जस्टिस अभिजीत गांगुली की तारीफ करते हुए अधिकारी ने कहा कि 'मैंने अपना वोट जस्टिस अभिजीत गांगुली को दिया है, जिन्हें नरेंद्र मोदी ने यहां से उम्मीदवार के रूप में चुना है और जिनके कार्यों के कारण कई चोरों को जेल हुई.'

तमलुक में बड़े पैमाने पर विकास करने के लिए न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली पर भरोसा जताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि नरेंद्र मोदी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और जस्टिस गांगुली यहां से जीतेंगे. मैंने यहां कुछ विकास कार्य शुरू किए हैं लेकिन बड़े पैमाने पर विकास कार्य लंबित हैं.' राज्य में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को मेदिनीपुर के अलावा तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सीटों पर मतदान जारी है.

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार सुबह 03 बजे तक पश्चिम बंगाल में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ. मौजूदा लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 58 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, झारखंड की चार, दिल्ली की सभी सात सीटें, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं. कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में 'बीजेपी टैग' वाली EVM के इस्तेमाल का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details