देवप्रयागःऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर देवप्रयाग के पास गुरुवार सुबह एक कार हादसा हुआ. कार को टो कर रही टोइंग क्रेन अनियंत्रित होकर कार समेत खाई की तरफ झुक गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने चारों घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया.
गुरुवार को देवप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि कोडियाला से आगे साकनीधार के पास एक कार PB 65U8577 और एक क्रेन तोता घाटी में सड़क से नीचे खाई में गिर गई है. दोनों वाहनों में चार लोग हैं, जो खाई में गिरने से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तोता घाटी के पास कार खराब हो गई. कार को टो करने के लिए टोइंग क्रेन को बुलाया गया. कार को टो करते हुए क्रेन का ब्रेक फेल हो गया और क्रेन, कार समेत खाई में गिर गई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और पहाड़ी पर अटकी पड़ी थी जो कभी भी नीचे गिर सकती थी. एसडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खाई में फंसी स्विफ्ट कार से दो घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया.