उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

तीर्थयात्रियों की कार टो करने पहुंची क्रेन का ब्रेक फेल, स्विफ्ट समेत खाई में गिरी, 4 गंभीर घायल AIIMS रेफर - Accident of car of Punjab pilgrims - ACCIDENT OF CAR OF PUNJAB PILGRIMS

Accident of Punjab Pilgrims in Devprayag: देवप्रयाग में हेमकुंड साहिब से आ रहे पंजाब के तीर्थयात्रियों की कार खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है.

ACCIDENT OF CAR OF PUNJAB PILGRIMS
दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू करती SDRF टीम. (SDRF)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 12:50 PM IST

देवप्रयागःऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर देवप्रयाग के पास गुरुवार सुबह एक कार हादसा हुआ. कार को टो कर रही टोइंग क्रेन अनियंत्रित होकर कार समेत खाई की तरफ झुक गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने चारों घायलों का रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया.

गुरुवार को देवप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि कोडियाला से आगे साकनीधार के पास एक कार PB 65U8577 और एक क्रेन तोता घाटी में सड़क से नीचे खाई में गिर गई है. दोनों वाहनों में चार लोग हैं, जो खाई में गिरने से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तोता घाटी के पास कार खराब हो गई. कार को टो करने के लिए टोइंग क्रेन को बुलाया गया. कार को टो करते हुए क्रेन का ब्रेक फेल हो गया और क्रेन, कार समेत खाई में गिर गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. स्विफ्ट कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और पहाड़ी पर अटकी पड़ी थी जो कभी भी नीचे गिर सकती थी. एसडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खाई में फंसी स्विफ्ट कार से दो घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें तुरंत देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने घटनास्थल पर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर देखा कि क्रेन में फंसे दो व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल था. गंभीर घायल को रोप रेस्क्यू के माध्यम से स्ट्रेचर के साथ ऊपर लाया गया और प्राथमिक चिकित्सा देकर तुरंत अस्पताल भेजा गया. इससे पहले स्थानीय लोगों व पुलिस ने एक व्यक्ति को खाई से निकाल लिया था.

करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी घालयों का रेस्क्यू किया और घायलों को सीएससी देवप्रयाग में भर्ती कराया. जहां घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर करने की तैयारी की जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत नाजुन बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक सभी तीर्थ यात्री थे और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे.

घायलों का विवरण:

  1. परविंदर सिंह पुत्र केशर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी, मोहाली, पंजाब
  2. गुज्जर सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह, निवासी, मोहाली, पंजाब
  3. सोनू पुत्र प्रीतम सिंह, उम्र 31 वर्ष निवासी, श्रीकोट, पौड़ी
  4. संजय पुत्र प्रीतम सिंह, उम्र 32 वर्ष निवासी, श्रीकोट, पौड़ी

ये भी पढ़ेंःरुड़की में सड़कों पर मौत बांट रही हैं बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉलियां, दो हादसों में 1 की मौत, दंपति और 2 बच्चे घायल

Last Updated : Jun 20, 2024, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details