उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी कार, चार लोगों की मौत - Car Accident Bageshwar - CAR ACCIDENT BAGESHWAR

Car Accident in Bageshwar उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं.

Car Accident in Bageshwar
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:18 AM IST

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा

बागेश्वर (उत्तराखंड):बागेश्वर में बड़ा सड़क हो गया है. जहां बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर एक कार नदी में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ है.

बागेश्वर में नदी में गिरी कार:जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी. जो सीधे नदी में गिरी है. सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी.

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची. जहां टीम खाई में उतरकर नदी तक पहुंची. जहां चार शव पड़े मिले. जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया. जहां से शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है.

बागेश्वर कार हादसे में मृतक

  1. कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम (उम्र 26 वर्ष), निवासी- वडयूडा, रीमा, बागेश्वर
  2. नीरज कुमार पुत्र हरीश राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी- जुनयाल दोफाड, बागेश्वर
  3. दीपक आर्या पुत्र हरीश राम (उम्र 22 वर्ष), निवासी- जुनयाल दोफाड, बागेश्वर
  4. कैलाश राम पुत्र देव राम (उम्र 24 वर्ष) निवासी- जुनयाल दोफाड़, बागेश्वर

बताया जा रहा है कि नीरज और दीपक सगे भाई थे. मामले में फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी. जहां शवों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही हादसे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details